भाकपा माओवादी संगठन ने 3 अगस्त को भारत के कई राज्यों में किया एक दिवसीय बंद का आह्वान…
ब्यूरो रिपोर्ट…
रांचीः भाकपा माओवादी संगठन, पूर्वी रिजनल ब्यूरो के प्रवक्ता साकेत ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर 3 अगस्त को एक दिवसीय बिहार, झारखँड, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल और असम बंद का आह्वान किया है। बंद का आह्वान देश के नक्सल प्रभावित राज्यों में चल रहे “ऑपरेशन कगार” के विरोध में किया गया है। 11 जून से 3 अगस्त, 2025 तक कामरेड बसवराज सहित 27 शहीदों की स्मृति सभा, 20 जुलाई से 3 अगस्त तक कॉमरेड विवेक सहित लुगुबुरु(पहाड़) के 8 शहीदों की समृति सभा आयोजित करने का आह्वान भी जनता से किया गया है।
गांव-गांव में ग्रुप मीटिंग, आम सभा व रैली करने का किया गया आह्वानः
पूर्वी रिजनल ब्यूरो के प्रवक्ता साकेत ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि, पूर्वी रीजनल ब्यूरो अपने अधीनस्थ पार्टी कमेटियों, फौजी फारमेशऩों और जन संगठनों से आह्वान करता है कि हमारी पार्टी के महासचिव अमर शहीद कॉमरेड बसवराज के आत्म बलिदान व शहादत को उंचा उठाने, उनके बलिदानों, क्रांतिकारी जीवन और उनके कम्युनिष्ट गुणों व आदर्शों से प्रेरणा लेकर पुरे जोश के साथ क्रांति के राहों पर आगे बढ़ने के लिए भाकपा माओवादी केन्द्रीय कमेटी द्वारा 11 जून से 3 अगस्त, 2025 तक आहुत समृति सभा को सफल करें साथ ही केन्द्रीय कमेटी व पूर्वी रीजनल ब्यूरों के सदस्य अमर शहीद कॉमरेड विवेक उर्फ करम की शहादत व आत्म बलिदान को बुलंद करने, उनके क्रांतिकारी जीवन तथा सर्वहारा आदर्श से प्रेरणा लेने तथा पूरे क्रांतिकारी जोश के साथ क्रांतिकारी आंदोलन को आगे बढ़ाने हेतु पूर्वी रीजनल ब्यूरो 20 जुलाई से 3 अगस्त 2025 तक स्मृति सभा का आयोजन कर रहा है। इसे सफल करने के लिए गांव—गांव, ईलाके-ईलाके में ग्रुप मीटिंग, आमसभा व रैली का आयोजन कर स्मृति सभा को सफल करें।
प्रधानमंत्री और गृहमंत्री गर लगाया गंभीर आरोपः
प्रवक्ता साकेत ने 21 मई को भारत के क्रांतिकारी आंदोलन के ईतिहास में काला दिवस बताया। साकेत ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को हत्यारा, खून का प्यासा बताते हुए कहा कि इनके आदेश पर छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिला अंतर्गत माड़ एरिया में संयुक्त अभियान चला कर पार्टी के महासचिव बसवराज सहित पीएलजीए के विभिन्न स्तर के 27 कॉमरेड़ो की हत्या करवा दी। इस घटना पर प्रधानमंत्री ने गर्व प्रकट किया और अमित शाह ने इसे ऐतिहासिक जीत करार दिया। इस वक्तब्य के जरिये प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने अपना खून का प्यासा, हत्यारा चरित्र को बेशर्मी से फिर एक बार प्रदर्शित करने का काम किया है।
प्रवक्ता साकेत ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि, फासीवाद, पुलिसिया जुल्म के खिलाफ 3 अगस्त 2025 को एक दिवसीय बिहार-झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, और असम बंद का आह्वान किया है। जनता इस बंद को सफल करने का काम करे।