स्थानीय ग्रामीणों ने किया मैक्लुस्कीगंज थाना का घेराव, पुलिस पर पक्षपात करने का लगाया आरोप….

0

रिपोर्ट- मुमताज अहमद…
रांची(खलारी)- मैकलुस्कीगंज के ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन पर ग्रामीणों के साथ पक्षपात करने का आरोप लगाया है। शुक्रवार की सुबह स्थानीय ग्रामीणों ने मैक्लुस्कीगंज थाना परिसर में जमकर प्रदर्शऩ किया।

ग्रामीणों के अनुशार, गुरुवार की रात पुलिस ने एक बालू लदे ट्रैक्टर को जब्त किया था। इसके बाद सुक्रवार की सुबह भी अभियान चला कर चार और ट्रैक्टरों को अवैध बालू के साथ पकड़ा गया। इस कार्रवाई से नाराज ग्रामीण सुबह 9 बजे से मैक्लुस्कीगंज थाना के सामने जुटने लगे और हंगामा करना शुरु कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अपना घर बनाने के लिए ट्रैक्टर से बालू लाया जा रहा था, तभी पुलिस ने ट्रैक्टर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया, वहीं बालू माफियाओं पर पुलिस कोई कार्रवाई नहीं करती है। पुलिस ठेकेदार और माफियाओं से पैसा लेकर उन्हें बालू उठाने और परिचालन की छुट दे रखी है। पुलिस स्थानीय ग्रामीणों के साथ अन्याय कर रही है।

स्थिति की गंभीरता को देखते हुए खलारी अंचलाधिकारी प्रणव अंबष्ट, डीएसपी रामनारायण चौधरी, खलारी थाना प्रभारी, इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो, बुढ़मू थाना प्रभारी रितेश कुमार और चान्हो थाना प्रभारी चंदन कुमार गुप्ता समेत कई अधिकारी और जैप बल के जवान मौके पर पहुंचे। इस दौरान अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। काफी मशक्कत के बाद डीएसपी राम नारायण चौधरी और इंस्पेक्टर जयदीप टोप्पो ने ग्रामीणों से वार्ता की। जिसमें 12 अक्टूबर को एक बैठक कर इस मामले के समाधान पर चर्चा करने पर सहमति बनी, इसके बाद ग्रामीण शांत हुवे और अपना प्रदर्शन स्थगित कर दिया।

जानकारी देते चलें कि कुछ माह पूर्व हेमंत सरकार ने स्थानीय ग्रामीणों को घर बनाने के लिए नदी से बालू उठाव करने की छुट दी है। इसके लिए स्थानीय ग्रामीण को स्थानीय प्रशासन के पास लिखित आवेदन दे कर बालू उठाव करने की अनुमति लेनी होगी। प्रशासन द्वारा अनुमति मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीण बालू का उठाव स्वयं का घर बनाने के लिए कर सकते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.