पूर्व मुख्यमंत्री, रघुवर दास ने की सुर्या हांसदा और भाजपा नेता अनील टाईगर हत्याकांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग…

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखँड)- प्रदेश भाजपा के नेतृत्व में गुरुवार को रांची जिला ग्रामीण क्षेत्र के 18 प्रखंडों में “जन आक्रोश कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इसी कड़ी मे कांके प्रखंड सह अंचल कार्यालय मे भी तीन सूत्री मांगो को लेकर “जन आक्रोश प्रदर्शन” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास भी शामिल हुवे। रघुवर दास के नेतृत्व मे सैकड़ो कार्यकर्त्ता और ग्रामीण, प्रखंड कार्यालय में राज्य सरकार के खिलाफ जम कर नारेबाजी की। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल के जवान प्रखंड कार्यालय परिसर में मौजुद रहें। प्रदर्शनकारियों ने प्रखंड परिसर मे ही धरने पर बैठ कर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते रहें।

तीन सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम बीडीओ को सौंपा गयाः

प्रदर्शऩ के बाद तीन सूत्री मांग पत्र राज्यपाल के नाम कांके प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा गया। मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने सूर्या हाँसदा एनकाउंटर मामले पर कहा कि, सूर्य हांसदा एक आदिवासी उभरता हुआ सामाजिक कार्यकर्ता था। वहीँ के एक पत्थर सिण्डिकेट चलाने वाले माफिया के इशारे पर एक साजिश के तहत फर्जी एनकाउंटर में उसे मार दिया गया। इस मामले की जांच सीबीआई से होनी चाहिए। वहीं राज्य सरकार के प्रस्तावित रिम्स-2 मामले में रघुवर दास ने कहा कि जब रिम्स 2 बनाने में जमीन पर विवाद हो रहा है, तो राज्य सरकार को किसी अन्य जगह पर रिम्स-2 बनानी चाहिए। हेमंत सरकार आदिवासियों का शोषण करने में लगी है। राज्य सरकार बालू, पत्थर, कोयला का सिंडिकेट चला कर राज्य सरकार के खजाना में राजस्व नहीं बल्कि अपने पॉकेट के लिए उगाही कर रही है। मांग पत्र के माध्यम से भाजपा नेता सह पूर्व जीप सदस्य अनिल टाइगर कि हत्या पर सीबीआई जाँच कि मांग भी की गई है।

“जन आक्रोश कार्यक्रम” में ये सभी रहें शामिलः

सभा को पूर्व विधायक समरीलाल, पूर्व विधायक जीतू चरण राम, कमलेश राम, ग्रामीण जिलाध्यक्ष विनय कुमार, जीप सदस्य सुषमा देवी, किरण देवी, प्रभात भूषण, ने भी सभा को सम्बोधित किया। मौके पर रामलखन मुंडा, मुन्नी देवी, सरवन गोप, महानन्द महतो, इम्तियाज़ अहमद, सुकेश तिवारी, मनोज राम, दीपक महतो, पुरोसोत्तम सहित सैकड़ो लोग शामिल थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.