पंचायत सहायक संघ के प्रतिनिधि ने मंडल प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में राज्यपाल से मिलकर पंचायत सहायकों के सदस्यों को हो रही समस्याओं से अवगत करवाया…

0

रिपोर्ट वसीम अकरम…
रांची गुरुवार, दिनांक 21 अगस्त को राज्य स्तरीय पंचायत सहायक संघ के पांच सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल महोदय से मिलकर पंचायत सहायकों के सदस्यों को हो रही समस्याओं एवं मांगों से अवगत कराया। मुख्य रूप से जो मांगें रखी गई, वो इस प्रकार है:
दिनांक: 15 मार्च 2024 को कैबिनेट के संकल्प के बाद भी बिना कोई कारण और सूचना का लगभग 1 साल के लिए पंचायत सहायकों की चयन प्रक्रिया और प्रोत्साहन राशि को विभाग के द्वारा रोका गया और जो विभागीय मार्गदर्शिका निकाली गई वह भी जमीनी स्तर पर लागू अभी तक नहीं किया गया है। जो घोषणा कैबिनेट से घोषणा किया गया सरकार के द्वारा₹2500 प्रत्येक महीना पंचायत सहायकों के सदस्यों को देने की वह भी नियमित रूप से नहीं मिल रहा है। एवं पंचायत सहायकों का पहले का भी बहुत सारा प्रोत्साहन राशि बकाया है जो अभी तक विभाग के द्वारा नहीं दिया गया। एक – एक पंचायत सहायकों का लगभग पहले से एक लाख से दो लाख रुपया लगभग प्रोत्साहन राशि बकाया होगा। संघ के सदस्य यह भी मांग किए कि राज्य लेवल पर पंचायत सहायकों के सदस्यों के लिए एक मॉनिटरिंग सेल (अनुश्रवण कमेटी) का गठन किया जाए, ताकि संघ के सदस्य अपनी समस्याओं और मांगों से सरकार को समय-समय पर अवगत करा सके। इन सब मांगो और समस्याओं के संबंध में महामहिम राज्यपाल महोदय से संघ के सदस्यों ने मिलकर अपनी समस्या और मांगें रखी।
मिलने वालों में आज मुख्य रूप से संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रदीप कुमार, सचिव युगल किशोर प्रसाद, विभा रानी, गौतम कुमार कुशवाहा, ओम प्रकाश साहू, राजेंद्र लोहार उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.