संवैधानिक अधिकारों की मांगों को लेकर आम्या संगठऩ 4 अगस्त को करेगी विधानसभा घेराव…

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
रांची(कांके प्रखंड): आगामी 04 अगस्त को आम्या संगठन ने झारखंड विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया है। यह निर्णय गुरुवार को काके प्रखंड के मदनपुर स्थित मजीद काम्प्लेक्स में आम्या संगठन द्वारा आयोजित राउंड टेबल मीटिंग में लिया गया।

आम्या संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष, एस. अली ने कहा कि झारखंड अलग राज्य के लिए शहादत देने वाले शहीदों का सपना अब तक पूरा नही हुआ है। राज्य में अब तक स्थानीय नीति नही बनी। पिछड़ी जातियों को दरकिनार कर आबादी के अनुपात में आरक्षण से वंचित किया गया। झारखंड आंदोलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले मुस्लिम समुदाय के लोग अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित है। मोबलिंचिंग जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है। झारखंड के हज यात्रियों को कलकत्ता एयरपोर्ट से जेद्दा जाने के लिए विवश किया गया, जबकि पूर्व में बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से रांची से हाजियों को हज के लिए रवाना किया जाता था। अल्पसंख्यक युवाओं के त्रृण हेतू बजट नाकाफी है। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी हेतू मुख्यमंत्री निःशुल्क अल्पसंख्यक कोचिंग योजना लम्बित है। उर्दू एकेडमी गठ़न का फाइल अधिकारियों के टेबल पर धूल फांक रहा है। बिहार सरकार से मिले उर्दू शिक्षक के पद पर बहाली करने के बजाए नियम विरुद्ध तरीके से सरेंडर कर दिया गया। आलिम एवं फाजिल डिग्री की मान्यता समाप्त कि जा रही है वहीं फाजिल और बीएड डिग्री को माध्यमिक आचार्य उर्दू पद के बहाली से वंचित कर दिया गया है। इन सभी मुद्दों को लेकर ही आम्या संगठन ने हजारों युवाओं के साथ आगामी 4 अगस्त को विधानसभा घेराव करने का निर्णय लिया है।

राउंड टेबल मीटिंग की अध्यक्षता आम्या संगठन के केन्द्रीय संगठन प्रभारी, जियाउद्दीन अंसारी और सफदर सुल्तान ने किया। मीटिंग में मुख्य रूप से आम्या संगठन के पदाधिकारी मोदस्सिर अहरार, जावेद अंसारी, सरफराज अंसारी, मेराज अंसारी, शेख आसिफ, अब्बू रेहान, सलामत अंसारी, सुल्तान अंसारी, इमरान जिलानी, अख्तर अंसारी, अहमद रजा, सुहैल अंसारी, हफिजुर रहमान, मौलान असरफ, मौलाना सुभान, तकमीम अंसारी, मो अफरोज, अब्दुल लतीफ, इस्लाम अंसारी सहित अन्य लोग शामिल थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.