पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के ब्यान पर मंत्री रामेश्वर उरांव ने कहा, 4000 स्कूलों को बंद कर कैसा विकास किया?
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
राँचीः मोमेंटम झारखंड का मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ता जा रहा है। जब रघुवर दास सत्ता में थें तब इस मामले में कोई भी संज्ञान नहीं लिया गया, लेकिन जैसे ही वे सत्ता से बाहर हुएं, इस मामले को लेकर उनके उपर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए एक तरफ जहां एसीबी में मामला दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है, वहीं राजनीतिक दलों के निशाने पर भी हैं।
इस मुद्दे पर राज्य सरकार के मंत्री डा. रामेशवर उरांव ने रघुवर दास को निशाने पर लेते हुए कहा कि सांच को आंच नहीं अच्छी कहावत है, लेकिन रघुवर दास राज्य की जनता को ये बताने का काम करे कि इस कार्यक्रम का आयोजन कर उन्होंने राज्य की जनता को कौन कौन सा लाभ पहुंचाया? क्या 4000 सरकारी स्कूलों को बंद कर गरीब के बच्चों को शिक्षा से वंचित कर देना राज्य का विकास है?