प्याज के बाद अब आलू और टमाटर भी होगी रसोई से दूर…
रिपोर्ट- अन्नू साहू बुड़मू…
रांचीः प्याज के बाद अब टमाटर और आलू की बड़ती मुल्य का असर भी रसोई पर पड़ने वाला है। सब्जी उत्पादक क्षेत्रों में बुड़मू और कांके प्रखंड की एक अलग ही पहचान है। यहां के किसान सालों भर हरी सब्जी की खेती कर राजधानी रांची के अलावा दूसरे जिलों और राज्यों में हरी सब्जी का निर्यात करते हैं, लेकिन अत्यधिक ठंड के कारन किसानों के सैंकड़ों एकड़ खेत में लगे टमाटर और आलू की फसल बर्बाद हो चुकी है। किसानों की मानें तो लगातार पड़ रहे ठंड के कारन टमाटार और आलू की फसल को पाला मार दिया है, जिसके कारन टमाटर काले पड़ गए हैं और आलू की फसल में ठंड के कारन वृद्धि पुरी तरह रुक गई है। प्रति एकड़ खेत में 75 प्रतिशत तक आलू का उत्पादन कम हुआ है।
भुक्तभोगी किसानों की मानें तो आलू और टमाटर लगाऐ किसानों का लागत मुल्य भी निकलना संभव नही है। वहीं छोटे किसान जो कर्ज लेकर आलू और टमाटर की फसल लगाए थें उन्हें भारी नुकशान उठाना पड़ा है, उनके समक्ष महाजनों को कर्ज वापसी की समस्या खड़ी हो गई है।
कुछ किसानों ने बताया कि दो एकड़ भू-भाग में लगे आलू की पैदावार से 1 लाख तक मुनाफा होने की उम्मीद थी, लेकिन पाले की बजह से अब 20 हजार भी निकाल पाना मुश्किल हो गया है।
किसानों ने सरकार से गुहार लगाई है कि जिन किसानों की फसल पाले की बजह से बर्बाद हुई है, वैसे किसानों को सरकार तत्काल राहत पहुंचाने का काम करे।