सरेंडर कर चुके 33 नक्सलियों के परिजन पहुंचे मुख्यमंत्री आवास…
रिपोर्ट- बिनोद सोनी…
सरेंडर कर चुके 33 नक्सलियों के परिजन पहुंचे मुख्यमंत्री आवास…
रांचीः झारखंड में नक्सली और उप्रवादियों के लिए बनें आत्म समर्पण नीति के तहत सरेंडर कर चुके नक्सली और उनके परिजनों को सरकार द्वारा किया गया वादा पूरा नही किया जा रहा है। जिससे नाराज पूर्व में आत्मसमर्पण कर चुके 33 नक्सली जो वर्तमान में हजारीबाग स्थित ऑपन जेल में बंद हैं उन सभी के परिजन मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंचें।
मुख्यमंत्री आवास में पहुंचे पूर्व नक्सलियों के परिजनों ने मीडिया के समक्ष अपनी पीड़ा ब्यान करते हुए कहा, कि पूर्व में सरकार द्वार कई वादे किए गएं थें, जिसमें समर्पण करने वाले उग्रवादियों पर दर्ज मामलों का निष्पादन फास्ट ट्रैक कोर्ट गठित कर करने की बात कही गई थी, परिजनों को आवास के लिए जमीन, बच्चों के लिए फ्री में शिक्षा की व्यवस्था, स्वास्थ्य सुविधा जैसे और भी कई वादे किए गए थें, लेकिन वर्तमान में उसे पुरा नही किया जा रहा है। परिजनों ने सरकार से मांग की है है ऑपन जेल में बंद सभी पूर्व नक्सली और उग्रवादियों के मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट का गठन कर मामले का निष्पादन जल्द से जल्द किया जाए, और सरकार ने जो भी घोषणा पूर्व में कर चुकी है, उसे पूरा किया जाए।