शहजादा खड़ा हो या राजकुमार, जीतेंगे तो शिबू सोरेन और भाजपा के उम्मीदवारः सी.पी. सिंह, भाजपा विधायक

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

शहजादा खड़ा हो या राजकुमार, जीतेंगे तो शिबू सोरेन और भाजपा के उम्मीदवारः सी.पी. सिंह, भाजपा विधायक

राँची: राज्यसभा चुनाव के सरगर्मियों के बीच भाजपा ने सत्ता पक्ष पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा, कि सत्ता पक्ष के पास दूसरे उम्मीदवार को जिताने के लिए पर्याप्त आंकड़ा नहीं है, ऐसे में जीत का दावा करना कहीं ना कहीं हॉर्स ट्रेडिंग का खेल खेलने की तैयारी कांग्रेस ने कर रखी है।

हेमंत सोरेन को कांग्रेस से है खतराः विरंची नारायण

बजट सत्र में पहुंचे भाजपा विधायक विरंची नारायण ने हेमंत सोरेन पर एक बार फिर राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग कर, झारखंड को बदनाम करने का साजिश रचने का आरोप लगाया। विरंची नारायण ने ये भी कहा कि हेमंत सोरेन को कांग्रेस से ही ज्यादा खतरा है।

कांग्रेस के पास पर्याप्त आंकड़ा नहीः सीपी सिंह, भाजपा विधायक

वहीं भाजपा विधायक सह पूर्व नगर विकास मंत्री, सी.पी. सिंह ने आंकड़ा गिनाते हुए कहा कि जीतेंगे तो झामुमो और भाजपा के ही उम्मीदवार, कांग्रेस के पास जितने वोट हैं उससे उनके उम्मीदवार की जीत नही हो सकती, फिर दो शहजादा हो या राजकुमार।

कहीं ऐसा ना हो जाए, कि भाजपा उम्मीदवार को 35 वोट पड़ जाएः भानू प्रताप शाही

इस पूरे मामले पर भाजपा विधायक भानु प्रताप शाही ने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस राज्यसभा चुनाव में हॉर्स ट्रेडिंग करने के फिराक में है, लेकिन इस बार ऐसा ना हो जाए की भाजपा उम्मीदवार को 28 की जगह 35 वोट पड़ जाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.