हुवांगहातू पंचायत के जरुरतमंदों के बीच, योगदा सत्संग सोसायटी ऑफ इंडिया ने किया खाद्य सामाग्री का वितरण…

0
3

ब्यूरो रिपोर्ट…

रांचीः 5 मई, सोमवार को योगदा सत्संग सोसायटी ऑफ इंडिया, रांची के द्वारा नामकुम प्रखंड के हुवांहहातू पंचायत के जरूरतमंद, गरीब लोगों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। ज्ञात हो कि कोरोना जैसी महामारी के कारण लोक डाउन की स्थिति में वैसे लोग जो दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का जिविकोपार्जन करते हैं, और वैसे लोग जो अब भी अपने संवैधानिक भोजन का अधिकार से वंचित हैं, उन लोगों के समक्ष भोजन की समस्या खड़ी हो गई है। स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवही के कारन अब भी सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के कई परिवार के लोग राशन कार्ड से वंजित है, जिसके कारन ऐसे वंचित परिवारों को सरकारी राशन भी नही मिल पा रहा है। लेकिन ऐसे ही  गरीब जरुरतमंदों के लिए योगदा सत्संग सोसायटी ऑफ इंडिया आशा की एक नई उम्मीद लिए साथ खड़ी है।

जिप सदस्या आरती कुजूर की पहल पर योगदा सत्संग ने किया खाद्य सामाग्री का वितरणः

सोमवार को ऐसे ही गरीब जरुरतमंद लोगों के बीच सोसायटी द्वारा खाद्य सामाग्री का वितरण किया गया। दरअसल इन जरुरतमंद लोगों की जानकारी मिलने के बाद जिप सदस्य आरती कुजूर, हाहाप के पंचायत समिति सदस्य रमेश मुंडा, समाजसेवी तालेश्वर मुंडा ने पहल करते हुए योगदा सत्संग सोसायटी ऑफ इंडिया की सदस्या पिंकी खोया के पास गरीबों को खाद्या सामाग्री उपलब्ध करवाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर पिंकी खोया ने सहमति जताते हुए इनके प्रस्ताव को स्वीकार किया और सोमवार को इन जरुरत मंदों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

सामाजिक कार्यकर्ताओं ने ग्रामीणों को कोरोना महामारी से बचने के उपाय भी बताएः

खाद्य सामाग्री वितरण के दौरान ग्रामीणों से सामाजिक दूरी का पालन करने, थोड़ी-थोड़ी देर में हाथ धोने तथा परिवार की सुरक्षा हेतु 10 साल से कम और 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का विशेष तौर पर ख्याल रखने और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने की अपील की। साथ ही साथ अफवाहों पर ध्यान न देने, जरूरतमंद लोगों की सहायता करने की भी अपील की।

मौके पर जिला परिषद सदस्य आरती कुजूर, पंचायत समिति सदस्य अंजली लकड़ा, पंचायत समिति सदस्य रमेश मुंडा,  समाजसेवी पिंकी खोया, मनोज कुमार, समाजसेवी तालेश्वर सिंह मुंडा, सुजीत सिन्हा, एतवा मुंडा, संजय वर्मा,  दुर्गा कच्छप और सोहराय मुंडा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.