ब्यूरो रिपोर्ट…
रांचीः खुंटी जिलान्तर्गत मुरहू प्रखंड के शांति पुरी में किराये के मकान में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करने वाले मजदूरों के समक्ष इन दिनों दाने के भी लाले पड़े हुए हैं। प्रतिदिन मजदूरी करके इन परिवारों का जिविकोपार्जन होता था, लेकिन लॉक डाउन के कारन इन्हें कोई काम नही मिल पा रहा है, जिसके कारन इनके घरों में चुल्हा भी नही जल रहा।
मंगलवार को ऐसे ही जरुरतमंद दिहाड़ी मजदूरों के बीच, प्रदान संस्था के सौजन्य से प्राप्त खाद्य सामाग्रियों का वितरण जिला परिषद् सदस्य(मुरहू पूर्वी),चन्द्रप्रभात मुंडा व इन्दीपीड़ी पंचायत की मुखिया दयामनी मुन्डू के द्वारा किया गया। मौके पर दोनों ही जनप्रतिनिधियों द्वारा लाभुकों कोरोना महामारी के कारण, बचाव के उपाय और सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का पालन करने की बात भी कही गई।