जब आंख खुले तभी सवेरा, झारखंड के मैट्रिक पास शिक्षा मंत्री ने इंटर आर्टस में लिया एडमिशन..

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः पढाई की कोई उम्र सीमा नही होती दिल मे बस अलख जगनी चाहिए, शायद इसलिए कहा गया है कि जब आंख खुले तभी सवेरा….जी हां फेसबुक पर मैट्रिक पास शिक्षा मंत्री पढ़-पढ़ कर झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की आंखे खुली और उन्होंने आगे की पढ़ाई करने की ठान ली।

सोमवार को झारखंड के मैट्रिक पास शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो बोकारो जिला के नावाडीह स्थित देवी महतो स्मारक महाविद्यालय में इंटर आर्ट्स की पढ़ाई के अपना नामांकन करवाया। इस दौरान शिक्षा मंत्री अन्य छात्र-छात्राओं की तरह कतारबद्ध हो कर एडमिशन फार्म लिया फिर अपना नामांकन करवाया। उन्होंने मीडिया के समक्ष अपना मैट्रिक पास सर्टिफिकेट दिखाते हुए कहा कि, आप लोग देख लिजिए ये डुप्लीकेट नही है। 1995 में मैने मैट्रिक सेकेंड डिवीजन में पास किया था।

मौके पर शिक्षा मंत्री ने ये भी कहा कि इंटर में एडमिशन ले चुका हूं अब क्लास भी करेगे और मंत्रालय का भी कार्य देखेगे।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.