रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…
खांकी वर्दीधारी हूं लेकिन, मुझको यारों माफ़ करना मैं नशे में हूं…
धनबाद : धनबाद के सदर थाना क्षेत्र स्थित कोर्ट मोड़ के पास शनिवार को शराब के नशे में पुलिस का एक जवान बेसुध देखा गया। जिससे धनबाद पुलिस की काफी किरकिरी हो रही है। हर राहगीर यही बोल रहा है, कि ऐसे पुलिस वालों के रहते नागरीकों की सुरक्षा कैसे होगी।
पुलिसकर्मी ने शराब का सेवन इस कदर कर रखा था की, वह अपने पैरों पर भी ठीक से खड़ा नहीं हो पा रहा था। बेसुध पुलिसकर्मी को हर आते जाते लोग देख रहे थें। पास में ही मौजुद पुलिसकर्मियों से पता चला कि उक्त पुलिस के जवान का नाम विश्वनाथ राम है, जो अहले सुबह से ही शराब पी रखा था। अत्यधिक शराब के सेवन के कारन ये बेसुध पड़ा है।
शराबी पुलिस वाले को देखने के लिए मौके पर अच्छी खासी लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ लोग उसकी इस हरकत को अपने मोबाइल पर कैद कर रहे थें तो कुछ वीडियो बना रहे थें। जब इस पुलिसकर्मी की हरकत कुछ लोगों को अच्छी नहीं लगी, तो उसी भीड़ में शामिल एक व्यक्ति ने उसे सड़क से उठा कर ऑटो में बैठा कर पुलिस लाइन भिजवाया।
मौके पर मौजुद लोग तरह तरह की बातें कर रहे थें। कुछ लोगों का कहना था, कि ये रोकेंगे अपराध, जो खुद ही अपराध कर रहा है। अगर इसी तरह शराब पी कर पुलिसकर्मी लुढ़ते मिलें, तो वो दिन दूर नहीं जब अपराधकर्मियों को ऐसे पुलिसकर्मी मुंह दिखाने के लायक नहीं रहेंगे।