युवक की मौत पर हिंदपीढ़ी में हंगामा, भीड़ ने चिकित्सक पर लगाया लापरवाही बरतने का आरोप…

0
2

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: राजधानी रांची के कैंटोनमेंट ज़ोन में रह रहे एक युवक की मौत हो जाने पर बुधवार को जमकर हंगामा हुआ। स्थानीय लोगों ने डॉक्‍टर पर लापरवाही का आरोप लगाया और उसके खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की।

ईद के दिन ही युवक को अस्पताल से घर लाया गया थाः

स्थानीय लोगों के अनुसार ग्वाला टोली के रहने वाले राजा नामक व्यक्ति के बेटे आसिफ को अपेंडिक्स की शिकायत थी। चार दिन पहले पेट में दर्द होने की शिकायत पर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था, जहां इलाज के बाद वह ठीक हो गया था, जिसके बाद ईद के दिन परिवार वाले अस्पताल से छुट्टी करा कर युवक को घर ले आए थें। हलांकि युवक को घर ले जाने से पूर्व डॉक्टर ने उसे अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी थी। आज सुबह फिर से आसिफ के पेट में दर्द होने लगा। इसके बाद परिजन उसे गुरु नानक अस्पताल ले गये। लेकिन अस्पताल में डॉक्टरों ने युवक में तेज बुखार को देखते हुए उसे कोरोना जांच कराने के बाद ही अल्ट्रासाउंड करने की बात कही। जिसके बाद परिजन उसे रिम्स ले जाने लगे, लेकिन रास्ते में ही युवक की मौत हो गई।

हिंदपीढ़ी को कंटोनमेंट जोन से बाहर करने की मांगः

इसकी सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोग काफी आक्रोशित होकर गुरुनानक स्कूल के पास बने कंट्रोल रूम के समीप धरने पर बैठ गये और अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने से साथ हिंदपीढ़ी को कंटोनमेंट जोन से बाहर करने की मांग करने लगें। लोगों का कहना था कि समय रहते अगर युवक का ईलाज सही तरीके से होता, तो उसकी जान नहीं जाती। कंटोनमेंट जोन होने के कारण इसमें परेशानी हो रही है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर एसपी यातायात, अजीत पीटर डुंगडुंग और डीएसपी कोतवाली अजीत कुमार विमल पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाया और उचित कार्रवाई का भरोसा दिया. इसके बाद भीड़ शांत हुई और धरने से हटी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.