फादर स्टेन स्वामी न्याय मोर्चा के तत्वाधान में राजभवन क समक्ष दिया गया धरना, प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल को सौंपा मांग पत्र…

0
4

रिपोर्ट- रांची ब्यूरो…

रांचीः 8 अक्टूबर को फादर स्टेन स्वामी न्याय मोर्चा के तत्वाधान में राजभवन के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया गया। धरना कार्यक्रम में सैंकड़ों की संख्या में न्यायप्रिय लोग उपस्थित रहें। धरना के पश्चात महामहिम राज्यपाल को एक स्मार पत्र सौंपा गया।

स्मार पत्र के माध्यम से निम्नलिखित मांग की गईः

  1. फादर स्टेन स्वामी की न्यायिक हिरासत में हुई मौत की अविलंब न्यायिक जांच पूरी कर उन्हें निर्दोष घोषित किया जाए साथ ही उनकी न्यायिक हिरासत में हुई मौत के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए।
  2. भीम कोरेगांव मामले के बाकी 15 राजनीतिक बंदियों सहित झारखंड एवं देश भर के विभिन्न जेलों में बंद सभी राजनीतिक बंदियों को अविलंब रिहा किया जाए।
  3. लोकतंत्र विरोधी काला कानून यूएपीए अविलंब रद्द किया जाए।
  4. लोकतंत्र पर हमले बंद किए जाएं।

स्मार पत्र सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में फादर स्टेन स्वामी न्याय मोर्चा की संयोजक दयामणि बारला, सीपीएम के प्रकाश विपल्व, बगईचा के डा. टॉनी, भाकपा माले के भुवनेश्वर केवट, मानवाधिकार कार्यकर्ता दामोदर तुरी, झारखंड जनाधिकार मंच से भारत भूषण, सिराज दत्ता, सीपीई के अजय सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहें।

फर्जी केस बना कर स्टेन स्वामी को एनआईए ने किया था गिरफ्तारः

जानकारी देते चलें कि 8 अक्टूबर 2020 को कई गंभीर बिमारियों के ग्रसित 84 वर्षीय फादर स्टेन स्वामी को भीमा कोरेगांव मामले में फर्जी केस बना कर एनआईए की टीम ने गिरफ्तार किया था, जिसके बाद उन्हें तलोजा जेल में बंद कर दिया गया। फादर स्टेन स्वामी की जमानत के लिए कई बार न्यायालय में अर्जी दिया गया,लेकिन उन्हें जमानत नही दी गई। अंततः न्यायिक हिरासत में ही उनकी ईलाज के अभाव में मौत हो गई, या यूं कहें की एक सोंची समझी साजिश के तहत उनकी हत्या कर दी गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.