कोकर में दो स्क्रेप कारोबारी आपस में भीड़ें, विजय जायसवाल गंभीर रुप से घायल…

0
4

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः राजधानी रांची के सदर थाना क्षेत्र में कोकर स्थित कमला नगर निवासी सोनू कबाड़ी और थड़पखना निवासी स्क्रेप कारोबारी, विजय जायसवाल के बीच सोमवार की शायं लगभग 7 बजे रुपये की लेन-देन को लेकर जमकर मारपीट हुई, जहां सोनू कबाड़ी ने विजय और उसके दोस्त विनय पर लोहे के रॉड से हमला किया जिसमें विजय जायसवाल गंभीर रुप से घायल हो गया है, वहीं उसके मित्र विनय को भी गंभीर चोटें आई है।

मामले को लेकर मंगलवार को सदर थाने में विजय जायसवाल ने सोनू कबाड़ी के उपर एफआईआर दर्ज करवाया है। घायल विजय जायसवाल ने बताया की सोनू कबाड़ी को उसे 20 हजार रुपये देना था, जिसे देने के लिए वो सोनू कबाड़ी के यामाहा शोरुम के सामने स्थित दुकान पर पहुंचा था, लेकिन वहां पहुंचते ही सोनू ने विजय के पोकेट से 70 हजार रुपये कैश लूट लिया, जबकि उसे मात्र 20 हजार रुपये ही देना था। इस दौरान छिना-झपटी के क्रम में सोनू ने उसके उपर लोहे के रॉड से हमला किया, जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गया, स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर मुझे बचाया अन्यथा सोनू मुझे मार डालता।

वहीं इस मामले में सोनू कबाड़ी ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि, विजय के उपर मेरा 2 लाख 50 हजार रुपया बकाया है। उसी बकाये रकम में से उसने मुझे 50 हजार रुपये नगद और 20 हजार रुपये बैंक अकाउंट में दिया है। मारपीट का कारन सोनू ने बताया कि विजय मुझे दुकान पर धमकी दे रहा था कि पैसा नहीं देंगे क्या कर लोगे, और ये कह कर विनय और विजय मुझे पीटने लगे, जिसके बाद मैंने बचाव के लिए लोहे का रड्ड उठाया कर चलाया, जिससे विजय को चोट लगी। इस घटना के थोड़ी देर बाद हम दोनों के बीच समझौता हो गया था, बावजुद विजय ने थाने में मामला दर्ज करवाया है।

रुपये लेन-देन के मामले में दोनों के बीच मारपीट हुई जो आरोपी सोनू ने स्वीकार किया, लेकिन विजय जायसवाल ये कह रहे हैं कि, सोनू को मुझे सिर्फ मात्र 20 हजार रुपये ही देना था, लेकिन 50 हजार रुपये उसने मुझ से लूट लिया और मेरी हत्या करने के मक्सद से उसने मेरे उपर रॉड से हमला किया।

फिलहाल सदर थाना की पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.