दो माह का मिलेगा अतिरिक्त अनाज, 1228 दाल भात केंद्रों में गरीबों को मिलेगा मुफ्त भोजन….

0
4

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

दो माह का मिलेगा अतिरिक्त अनाज, 1228 दाल भात केंद्रों में गरीबों को मिलेगा मुफ्त भोजन….

राँची: करोना वायरस के संकट को देखते हुए राज्य सरकार ने सभी 1228 दाल भात केंद्रों पर मई माह तक गरीबों को निःशुल्क भोजन कराने का निर्णय लिया है। खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने यह निर्देश विभागीय सचिव को दिया है, जो अगले दो-तीन दिनों में शुरु हो जाएगा। कोविड-19 से उत्पन्न स्थिति में गरीब व भूखे लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए राज्य भर में 498 विशेष और 342 अतिरिक्त दाल भात केंद्र खोले जाने हैं, वहीं पूर्व से 388 दाल भात केंद्र संचालित है। अभी पूर्व से संचालित और नए केंद्रों पर दोपहर के एक वक्त में मिलने वाले भोजन के लिए 5 रु का प्रावधान किया गया था। प्रति केंद्र 200 व्यक्ति को भोजन कराने का लक्ष्य है। भोजन में दाल भात और आलू, चना, सोयाबीन की सब्जी मिलेगी।

https://youtu.be/UPI6ZEjdB2c

दो माह का अनाज एक साथ देंगे राशन डीलर, कार्ड के लिए आवेदन कर चुके लोगों को भी मिलेगा अनाज…

वहीं लॉक डाउन की स्थिति को देखते हुए सरकार ने राशन कार्डधारी और राशन कार्ड के लिए आवेदन कर चुके लोगों को भी अप्रैल और मई माह का राशन देने का निर्देश दिया है। कार्ड धारियों को सिर्फ गेंहू और चावल ही नही मिलेगा बल्कि किरासन तेल, नमक, चीनी और दाल भी दिया जाएगा। राशनकार्ड धारियों को पूर्व से सरकार द्वारा निर्धारित मात्रा में ही दो माह का अनाज दिया जाएगा, लेकिन राशनकार्ड के लिए आवेदन दे चुके लोगों को 10-10 किलोग्राम गेहूं और चावल दिया जाएगा। उक्त जानकारी वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री, रामेश्वर उरांव ने दी।

https://youtu.be/GjQlE-M97BQ

किसानों को बाजार तक हरी सब्जी पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी जारी करेंगे वाहन पासः

सुबे के वित्त मंत्री सह खाद्य आपूर्ति मंत्री रामेश्वर उरांव ने ये भी जानकारी दी कि, कुछ किसानों ने फोन कर ये जानकारी दी थी कि हरी सब्जी खेत में तैयार खड़ी है, लेकिन लॉक डाउन के कारन बाजार तक पहुंचाने में परेशानी हो रही है। इस पर सरकार ने सभी जिला उपायुक्तों को ये आदेश जारी किया है कि, जो भी किसान बाजार तक सब्जी पहुंचाने के लिए वाहन पास के लिए आवेदन करते हैं, उन्हें अविलंब वाहन पास उपलब्ध करवाया जाए।

पशु चारा लेकर दूसरे प्रदेशों से आ रहे वाहनों को नही रोका जाएः

सरकार ने पशुपालकों का भी ध्यान रखते हुए दूसरे प्रदेशों से चारा लेकर झारखंड पहुंच रहे वाहनों को नहीं रोकने का आदेश जारी किया है। ये वाहन चालक डीलरों के पास पशु चारा अनलोड कर वापस लौट जाएं ये सभी जिलाधिकारी शुनिश्चित करें।

किसानों से धान की खरीद, लॉक डाउन के बाद सुचारु रुप से शुरु हो जाएगाः

वित्त सह खाद्य आपूर्ति मंत्री ने आगे जानकारी देते हुए कहा कि, पूर्व में एमडी का पद रिक्त रहने के कारन किसानों से सरकार द्वारा निर्धारित मुल्च पर धान की खरीद नही हो पा रही थी, लेकिन फरवरी माह में नये एमडी की नियुक्ति हो चुकी है। लॉक डाउन समाप्त होते ही किसानों से सरकार द्वारा निर्धारित मुल्च पर किसानों से धान की खरीद शुरु हो जाएगी।   

Leave A Reply

Your email address will not be published.