ठग, संजय राम पर तीन थानों में करोड़ों की ठगी का मामला दर्ज, बावजुद गिरफ्तारी नहीं, कई थानेदारों को बता चुका है अपने धंधे का पार्टनर….

0
9

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः अपने आप को कल्याण विभाग़ झारखंड सरकार में कलर्क बता कर, संजय कुमार रवि ने सिर्फ रांची ही नहीं बल्कि कई जिलों के लोगों से ठगी कर करोड़ों की अवैध कमाई की है। ताजा खबर झारखँड के पास अब तक तीन जिलों के भुक्तभोगियों ने अपनी बात रखी है। रांची के पिठोरिया क्षेत्र निवासी जावेद आलम और उसके सहयोगियों से 30 लाख, बोकारो जिला के अशोक कुमार, वर्तमान में रांची जिला के विकास में रहते हैं, इनसे 1 करोड़ 6 लाख और रामगढ़ जिला मांडू थाना क्षेत्र निवासी मघन महतो और उनके सहयोगियों से 1 करोड़ 7 लाख 68 हजार रुपये की ठगी कर चुके हैं। वहीं लोहरदगा जिला में भी ठग संजय कुमार रवि के हाथों ठगी के शिकार हो चुके भुक्तभोगी जल्द ही न्याय की उम्मीद लिए ताजा खबर झारखँड के कार्यालय पहुंचेंगे।

लोगों का विश्वास जीतने के लिए शुरु में 2-3 लोगों को बाईक और कार दिलवायाः  

मांडू थाना क्षेत्र निवासी संजय राम के हाथों ठगी के शिकार हो चुके मघन महतो ने बताया कि संजय राम उर्फ संजय कुमार रवि ने से मेरी पहली मुलाकात रांची के एक मारुति शॉ रुम में हुई थी। वहां मुलाकात के दौरान उसने बताया कि पुरे पैसे देकर आप कार ना खरीदें। मैं कल्याण विभाग में कलर्क के पद पर कार्यरत हूं। कल्याण विभाग इन दिनों आवास लोन, वाहन लोन और रोजगार के लिए 50 प्रतिशत अनुदान पर लोन दे रही है। मैं आपका लोन पास करवा दुंगा। संजय राम ने मघन महतो से ये भी कहा कि आपके साथ अगर और भी लोग सब्सिडी पर लोन लेने के लिए तैयार हैं, तो मुझ से मुलाकात करवाऐं। जिसके बाद मघन महतो ने संजय राम को मांडू बुलाया और सब्सिडी पर लोने लेने के इच्छुक लोगों से मुलाकत करवा दिया। यहां संजय राम उर्फ संजय कुमार रवि ने दो दर्जन से अधीक लोगों से कैस और आरटीजीएस के माध्यम से कूल 1 करोड़ 7 लाख 68 हजार 5 सौ रुपये की ठगी की। शुरुआती दौर में लोगों का विश्वास जितने के लिए संजय राम ने दो-तीन लोगों को बाईक और कार दिलवाया भी, लेकिन इसके बाद उसने किसी का काम नहीं करवाया। जब लोग पैसे के लिए उसके पास तगादा करने लगें, तो उसने बकायादा कोर्ट से एग्रीमेंट पेपर तैयार कर भुक्तभोगियों से एग्रीमेंट किया कि, 6 माह के अंदर काम नहीं होने पर मैं सभी का पैसा वापस कर दुंगा। भुक्तभोगी 6 माह तक इंतेजार करते रहें, लेकिन उनका काम नहीं हुआ। जिसके बाद भुक्तभोगी मघन महतो अकेले ही बुड़मू पंचायत अंतर्गत ठाकुरगांव थाना स्थित उनके घर पहुंचे और उनसे रुपये की मांग की, इस पर संजय राम ने मघन महतो को धमकी देते हुए कहा, कि रुपये नहीं देंगे, जो करना है कर लो। थाना और कोर्ट-कचहरी मेरे मुट्ठी में है, कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ेगा।

धमकी दिये जाने के बाद 3 दिसंबर 2022 को मघन महतो ने मांडू थाना में दर्ज करवाया एपफआईआरः

संजय राम द्वारा दिये गए धमकी के बाद मघन महतो मांडू पहुंचे और अन्य भुक्तभोगियों से बात कर मांडू थाना में संजय राम उर्फ संजय कुमार रवि के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करवाया। मांडू थाना में दर्ज केस का नंबर 279/22 है। संजय राम पर आपीसी की धारा 406/420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।

मुख्यमंत्री और डीजीपी से भुक्तभोगियों की गुहार, न्याय दिलाएं अन्यथा आत्महत्या करने के लिए हैं विवशः

शुक्रवार को मांडू से पहुंचे मघन महतो समेत कई भुक्तभोगियों ने ताजा खबर झारखँड के मुख्य संवाददाता वसीम अकरम के समक्ष न्याया दिलाने में मदद की गुहार लगाते हुए रोनें लगें। मघन महतो ने रोते हुए बताया कि मेरे मार्फत ही मेरे क्षेत्र के अन्य लोगों की मुलाकात संजय राम से हुई थी। इसलिए सभी लोग मुझ पर रुपये वापस करवाने लिए दबाव बना रहे हैं। मघन महतो ने कहा कि मैं बुरी तरह फंस चुका हूं। मैं तो तकलीफ झेल ही रहा हूं मेरे साथ साथ अन्य लोगों की भी स्थिति काफी खराब है। कई लोग जिविकोपार्जन और कर्ज चुकाने के लिए अपनी जमीन तक बेच चुके हैं। वहीं मघन महतो ने राज्य क् मुखिया, हेमंत सोरेन, राज्य पुलिस के मुखिया डीजीपी नीरज सिन्हा से गुहार लगाते हुए कहा है कि हमलोगों को इंसाफ दिलवाएं अन्यथा हमलोग आत्महत्या करने के लिए विवश हो जाएंगे।

मामले में अनुशंधान जारी है, जल्द होगी कार्रवाईः अनंत सिंह, मांडू थाना प्रभारी

मांडू थाना में संजय राम के खिलाफ दर्ज ठगी के मामले पर थाना प्रभारी अनंत सिंह से बात की गई। उन्होंने बताया कि अनुशंधान जारी है। जल्द ही इस मामले में एक्शन लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.