रिपोर्ट :- बिनोद सोनी….
राँची: राँची एसएसपी को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रातु थानान्तर्गत तिलता ओवरब्रीज के पास कुछ अपराधकर्मियों द्वारा ट्रक लूटने की योजना बनायी जा रही है। सूचना का सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई हेतु एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए तिलता ओवरब्रीज के पास से लूटपाट की योजना बना रहे तीन अपराधकर्मियों मो. ईशा, जुल्फीकार खान, बंटी कुमार राम को गिरफ्तार किया गया ।
गिरफ्तार अपरराधकर्मियों द्वारा पूछताछ के कम में बताया गया कि ये सभी लल्लू खान उर्फ सहाय और प्रकाश पाण्डेय गिरोह के सदस्य है, जो फिलहाल गया, बिहार जेल में बन्द हैं, जिनका मुख्य पेशा शराब की तस्करी करना है। इनलोगों के द्वारा भी ट्रक को लूटकर शराब की तस्करी करने की योजना थी। लूटपाट की योजना बनाने के दौरान पुलिस द्वारा पकडे गये। गिरफ्तार अपराधियों के पास से कोयला लदा ट्रक, मोटरसाइकिल, मोबाइल और 36,700 रुपए नगद बरामद किया गया है। पुलिस इस कांड में आगे की कार्रवाई के लिए जुट गई है।