जाति-धर्म से उपर उठ कर काम करने की जरुरत हैः अनिल टाईगर, जिप सदस्य सह भाजपा नेता

0
5

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

जाति धर्म से उपर उठ कर काम करने की जरुरत हैः अनिल टाईगर, जिप सदस्य सह भाजपा नेता

रांची(कांके प्रखंड)- कोरोना महामारी को लेकर पिछले 13 दिनों से पूरे देश में लॉक डाउन लागू है। इस स्थिति में सरकार के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन और स्थानीय जनप्रतिनिधि महामारी से लड़ने में अपना बहुमुल्य योगदान दे रहे है। इस स्थिति में समाज सेवा में अपनी एक अलग पहचान बना चुके कांके के जिप सदस्यता सह भाजपा नेता अनिल टाइगर भी गरीब, असहाय जरुरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं।

किसी की भी मौत भूख से ना होः अनिल टाईगर, जिप सदस्य, कांके

मंगलवार को जिप सदस्य अनिल टाईगर ने पिठोरिया क्षेत्र के कई इलाकों में खाद्य सामाग्री और मास्क का वितरण किया, साथ ही राहगीरों के बीच अनाज, मास्क और 24 घंटा ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों के बीच भी मास्क का वितरण किया। मौके पर अनिल टाइगर ने कहा कि, इस वक्त जाति-धर्म से ऊपर उठकर सभी लोगों को एकजुटता का परिचय देते हुए काम करने की जरुरत है, ताकि इस महामारी में किसी की भी मौत भूख से ना हो।

लॉक डाउन का सख्ती से करवाया जा रहा है पालनः थाना प्रभारी़, कांके

मौके पर मौजूद कांके थाना प्रभारी विनय कुमार सिंह ने कहा कि कांके थाना में सामूहिक किचन का आयोजन किया गया है, जिससे अगल-बगल के इलाकों में रोजाना 150 से 200 लोगों को दिन और रात का भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है साथ ही उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह या भ्रामक खबर पोस्ट ना करें, अन्यथा रांची पुलिस सख्ती से निपटने के लिए तैयार है।

https://youtu.be/FO75VFqZWG8

Leave A Reply

Your email address will not be published.