सिमडेगा के कोरोना पॉजिटिव युवक का ट्रैवल हिस्ट्री चान्हों निकला, चान्हों के 25 से ज्यादा लोगों से हुआ था युवक का संपर्क…

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः मंगलवार को आई टेस्ट रिपोर्ट में झारखंड से तीन और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। इनमें सो दो राजधानी रांची के हिन्दपीढ़ी निवासी हैं और एक कोरोना पॉजिटिव युवक सिमडेगा निवासी है।

रांची के हिन्दपीढ़ी में मलेशियाई युवती ने फैलाई संक्रमण, भुगत रहे हैं स्थानीय लोगः

रांची के हिन्दपीढ़ी में अब तक जितने भी लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, वे सभी मलेशियाई महिला के कारन संक्रमित हुए हैं। सबसे पहले एक स्थानीय महिला मलेशिय़ाई युवती से संक्रमित हुई, फिर इस महिला के संपर्क में आने से उनके पति और परिवार के कई सदस्य भी संक्रमित हो गएं। वहीं दूसरे ओर सिमडेगा के जिस युवक का रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव आया है, वह युवक जमात के कई कार्यक्रमों में शिरकत् कर चुका है। पुछताछ में युवक का ट्रैवल हिस्ट्री रांची जिला के चान्हों प्रखंड का लबसोकरा गांव निकला है। बताया जा रहा है कि ये कोरोना संक्रमित युवक बलसोकरा गांव के दो दर्जन से भी अधीक लोगों के संपर्क में था।

सिमडेगा के कोरोना पॉजिटिव युवक का ट्रैवल हिस्ट्री निकला चान्हों का बलसोकरा गांवः

सिमडेगा के युवक की ट्रैवल हिस्ट्री मिलने के बाद से स्थानीय प्रशासन हरकत में आ चुकी है। चान्हों सीओ, प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक टीम पॉजिटिव पाए गए युवक से मिलने वाले लगभग 25 लोगो से संपर्क कर उन्हें क्वारंटीन में भेज चुकी है, साथ ही अन्य संपर्क में रहने वाले लोगों की भी खोजबीन जारी है। चान्हों के स्थानीय प्रशासन ने लोगो से आग्रह किया है कि, अब यहां के लोगों को और भी ज्यादा सतर्क रहने की आवश्यकता है, जो लोग उक्त युवक के संपर्क में थें, वे स्वेच्छा से क्वारंटीन के लिए प्रशासन से संपर्क करें और ऐसा कर अपने परिवार के सदस्य और आसपास के लोगों को संक्रमित होने से बचाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.