देवरी थाना क्षेत्र में नवजात बच्चे की मौत मामले की एसपी ने शुरु की जांच, हत्या का आरोप परिजनों ने पुलिस पर लगाया है…

0
10

रिपोर्ट- संतोष तिवारी, गिरिडीह…

गिरिडीहः गिरिडीह जिले के देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत कोसोन्दो दिघी गांव में नवजात बच्चे की मौत पुलिस द्वारा घर में खोजबीन के दौरान हो गई थी। ये आरोप मृत नवजात बच्चे के माता-पिता और बच्चे के दादा ने पुलिस पर लगाते हुए थाने में एफआईआर दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है।

जिस चौकी पर नवजात बच्चा सोया था, उस चौकी पर पुलिस चढ़ी थीः परिजन

परिजनों ने बताया कि छापेमारी के दौरान नवजात बच्चा चौकी पर सो रहा था, जब पुलिस घर में प्रवेश की उस वक्त परिजन बच्चे को चौकी में सोते हुए छोड़ कर घर से बाहर निकल गए थें। जब पुलिस घर में खोजबीन के बाद घर से बाहर निकली तब परिजन घर के अंदर प्रवेश किएं तब देखा गया कि बच्चा मृत पड़ा है। परिजन बताते हैं कि पुलिस जिस चौकी पर नवजात बच्चा सो रहा था उस पर चढ़ी थी, उसी क्रम में पुलिस के बुट से कुचल कर बच्चे की मौत हो गई।

जांच के लिए टीम का गठन किया गया हैः

इस मामले की जांच करने के लिए बिते बुधवार की रात गिरिडीह जिले के एसपी, अमित रेणु कोसोन्दो दिघी गांव पहुंचे और मृत बच्चे के परिजनो से पुरे मामले की जानकारी ली। जांचोपरांत एपी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मामले की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारनों का पता चल पाएगा। इस मामले में जांचोपरांत जो भी दोषी पाया जाएगा उस पर कार्रवाई होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.