जनप्रतिनिधियों ने उपायुक्त के नाम बीडीओ को सौंपा मांग पत्र, क्वारेंटाइन सेंटरों में मूलभूत सुविधा देने की रखी मांग.

0
4

ब्यूरो रिपोर्ट…

रांचीः 22 मई 2020 को नामकुम प्रखंड के जनप्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधिमंडल नामकुम प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी से मुलाकात कर एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञात हो कि लॉक डाउन के कारन वर्तमान समय में दूसरे राज्यों में काम करने के लिए गए प्रवासी मजदूर झारखंड वापस लौट रहे हैं और लौट रहे मजदूरों से कोरोना महामारी ना फैले इसके लिए उन्हें पंचायतों में ही क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है, लेकिन पंचायतों के क्वॉरेंटाइन सेंटर में मूलभूत सुविधाओं का सभी जगह अभाव देखा गया है, यहां सोने के लिए बेड तो दूर की बात है, मजदूरों को भोजन भी उपलब्ध नहीं करवाया गया है।

शुक्रवार को उपायुक्त के नाम मांग पत्र में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने कहा है कि क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी मजदूरों के लिए रहने की व्यवस्था,  भोजन, पानी, शौचालय की समुचित सुविधा प्रदान की जाए। प्रवासी मजदूरों को प्रशासन की ओर से न भोजन की व्यवस्था की गई है ना ही शुद्ध पेयजल और ना ही शौचालय। ये सभी मजदूर गांव के बाहर ही शौच करने के लिए जाते हैं और गांव के ही सामूहिक पेयजल का उपयोग करने के लिए मजबूर है तथा भूखा रहने के कारन उनके परिजन ही उनके लिए भोजन पहुंचाते हैं, जिसके कारण लगातार परिजनों का उक्त केंद्रों में आना जाना लगा रहता है, जिससे कोरोना जैसी महामारी के फैलने की संभावना ज्यादा बढ़ रही है।

जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से तमाम सुविधा त्वरित उपलब्ध कराने की मांग की। प्रतिनिधि मंडल में जिला परिषद् सदस्य आरती कुजूर, नामकुम की उप प्रमुख माधुरी देवी, पंचायत समिति सदस्य अंजली लकड़ा, पंचायत समिति सदस्य शैलेश मिश्रा, दुर्गा कच्छप उपस्थित थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.