अहले सुबह पिठोरिया में सब्जी व्यापारी की हत्या, पूर्व में भी हो चुकी है कई घटना…

0
2

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

पिथोरिया थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे घटना का विवरणः

  • 11 अक्टूबर- कोनकी चौक में सेयामुल अंसारी पर जानलेवा हमला, अस्पताल में चल रहा है ईलाज।
  • 29 अक्टूबर- चलती ऑटो से परवीन सबा नामक महिला को बाइकर्स अपराधियों बनाया निशाना, महिला से छिनतई कर महिला को जख्मी किया, महिला ईलाजरत्त।
  • 9 नवंबर- टेली मेडिसिन स्टाफ जसिंता तिग्गा के साथ बाइकर्स अपराधियों ने की छिनतई।
  • 15 नवम्बर- पिठौरिया बाजार में सब्जी व्यापारी गिरधारी साहू की हत्या।

राँचीः पिथोरिया थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों का मनोबल चरम पर है। आए दिन लूट, छिनतई और हत्या जैसी घटनाओं को अपराधी दिनदहाड़े अंजाम दे रहे हैं। सोमवार की सुबह भी बीच बाजार में अपराधियों ने अपराधियों ने गिरधारी साहू नामक सब्जी व्यापारी की लाठी-डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। इस घटना से क्षेत्र में पुलिस के खिलाफ स्थानीय ग्रामीणों में खाशा आक्रोश देखऩे को मिल रहा है।

स्थानीय युवक आदित्य गोप ने सब्जी बाजार से खींच गिरधारी साहू को बाहर निकाला थाः

मृतक गिरधारी साहू की पत्नी के अनुसार उनके पति सब्जी व्यापारी थें। हर दिन की तरह सुबह में भी दोनों पति-पत्नी पिथोरिया में लगने वाले सब्जी बाजार में सब्जी खरीदने के लिए गए थें। इसी दौरान गांव के ही आदित्य गोप मेरे पति को बाजार से खींच कर बाजार से बाहर ले जाने लगा। फिर उसके बाद गांव के ही सुबोध गोप, आदित्य गोप, शिला देवी, मंजू देवी ने लाठी डंडे से ताबड़ तोड़ हमला कर दिया, जिसकी सूचना मैने अपने बेटे सरोज कुमार को दी। जब तक घटनास्थल पर परिजन पहुँचते मेरे पति खून से लथपथ सड़क पर ही गंभीरावस्था में घायल पड़े रहें। हम लोगों ने आनन-फानन में इसकी सूचना पिठौरिया पुलिस को दी और पति को रिम्स अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

तीन दिन पूर्व आरोपियों ने अंजाम भुगतने की धमकी दी थीः

मृतक गिरधारी साह् के बड़े बेटे सरोज साहू ने गांव के ही मंजू देवी, सुबोध गोप, आदित्य गोप और शीला देवी पर हत्या का आरोप लगाया है। सरोज के अनुसार उनके पिता गिरधारी साहू का पुराना मकान पिठौरिया बाजार के समीप था, जिसे किराये पर मंजू देवी को दिया गया था। लेकिन मंजू देवी घर खाली नहीं कर रही थी। जिसके चलते कुछ दिन पूर्व मंजू देवी से घर खाली करने को ले कर बहस भी हुवा था। घर खाली करने को लेकर जब गिरधारी साहू ने मंजू देवी पर दबाव बनाया, तो गांव के ही उक्त सभी लोगो ने महिला के समर्थन में उतर गए और कहा कि अब घर नहीं मिलेगा। जमीन हम लोगों को बेच दो। लेकिन मेरे पिजाती जमीन बेचने के लिए तैयार नही थें, जिसे लेकर 3 दिन पहले ही आरोपियों ने अंजाम भुगतने का धमकी दिया था।

मृतक गिरधारी साहू, माइक्रो फाईनान्स कंपनी का एजेंट रह चुका हैः

फिलहाल पुलिस दो आरोपियों को हिरासत में लेकर मामले की तहकीकात कर रही हैं। गिरधारी साहू माइक्रो फाइनेंस कंपनी का एजेंट भी था। गिरधारी साहू पर गांव वालों ने लाखों रुपए डूबाने का आरोप पूर्व में लगा चुके हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पिथोरिया पुलिस ने गिरधारी साहू और उनके दो बेटों को जेल भेज भी भेजा था। मामला अभी न्यायालय में विचाराधीन है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.