यश मॉडल कंपनी के मालिक, तनवीर खान पर युवती ने लगाया आरोप, ब्लैकमेल कर धर्म परिवर्तन करने और शादी का बना रहा है दबाव.

0
10

रिपोर्ट- बिनोद सोनी….

राँची: महाराष्ट्र पुलिस के द्वारा रांची पुलिस को एक केस ट्रांस्फर किया गया है, जिसमें बिहार की रहने वाली एक मॉडल ने रांची स्थित यश मॉडल कंपनी के मालिक, तनवीर खान पर ब्लैकमेल करने के साथ-साथ धर्म परिवर्तन कर जबरन शादी करने के लिए दबाव बनाने का आरोप लगाया है।

पीड़िता का आरोप, यश नाम बता कर तनवीर ने दोस्ती की थीः

पीड़िता ने बताया कि, आरोपी तनवीर खान ने पहली मुलाकात में उसे अपना नाम यश बताया था। जब उसका असली नाम तनवीर खान पता चला, तो उसने दूरी बनानी शुरू कर दी, इसके बाद से उसे ब्लैकमेल करने और मारपीट का सिलसिला शुरू हो गया। वहीं इस मामले में युवती ने सीएम को ट्वीट कर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

नशे की गोली खिला कर कुछ फोटो तनवीर ने खिंचा थाः पीड़िता

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि होली त्योहार के दौरान तनवीर ने नशे की गोलियां खिलाकर उसके कुछ फोटो खींचे थे। इसके बाद से तनवीर उसे, उसी फोटो को आधार बना कर ब्लैकमेल करने लगा और मारपीट का सिलसिला भी शुरू हो गया। आरोपी तनवीर उस पर धर्म बदलने और शादी करने का दबाव बनाने लगा। इसके बाद उसने इसकी शिकायत मुम्बई के बरसोवा थाने में दर्ज कराई।

आरोपी, तनवीर खान ने सभी आरोपों को खारिज कियाः

आरोपी, तनवीर खान पीड़िता के सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हैं।  तनवीर ने पीड़िता पर आरोप लगाया कि, वह अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिलकर उसे ब्लैकमेल कर रही है। मुझे झूठे आरोपों में फंसाने की कोशिश कर रही है। तनवीर ने कहा कि इस युवती ने मेरे बिजनेस को काफी नुकसान पहुंचाया। जब मैंने इससे भरपाई की मांग की तो वो मुझे ब्लैकमेल करने पर उतर आई है। आगे अपने बयान में कहा कि इससे पहले इस युवती ने मेरी न्यूड तस्वीर मेरे फैमिली और फ्रेंड्स को भेजा था, लेकिन मैंने इग्नोर कर दिया था।

तनवीर पर रांची के गोंदा थाना में केस दर्जः एसएसपी

मामले की जानकारी देते हुए रांची एसएसपी, कौशल किशोर ने बताया कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा भेजे गए मामले पर संज्ञान लिया गया है और उसके बाद उसपर 376 समेत अन्य धाराओं का केस गोंदा थाना में दर्ज कर जांच शुरु कर दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.