“ताजा खबर झारखंड” के खबर का असर… सीआरपीएफ जवानों की तैनाती कर, वन विभाग ने सारंडा के संकेसरा जंगल से जप्त किया 100 से अधीक साल वृक्ष का बोटा…

0
5

रिपोर्ट- संजय वर्मा…

सारंडा वन प्रक्षेत्र के कुंबिया पंचायत अन्तर्गत संकेसरा जंगल में बड़े पैमाने में हो रही थी साल वृक्षों की कटाई।

सूचना और सबूत मिलते ही ताजा खबर झारखंड में प्रमुखता से खबर का प्रसारण किया गया।

खबर प्रसारण से पूर्व क्षेत्र के रेंजर, विजय कुमार को पुरे मामले से अवगत करवाया गया था।

रेंजर ने कार्रवाई करने का बुधवार को दिया आश्वासन और गुरुवार को पुरी तैयारी के साथ की गई कार्रवाई।

100 से अधीक साल का बोटा रेंजर ने सीआरपीएफ जवानों की तैनाती में वनरक्षियों के सहयोग से किया जप्त।

साल वृक्षों की लकड़ी माफिया द्वारा कटाई करवाने से स्थानीय ग्रामीण थें आक्रोशित।

रांचीः नियम कानूनों की धज्जियां उड़ाते हुए अवैख पत्थर-बालू खनन, अवैध जंगल कटाई कर पर्यावरण को नुकशान पहुंचा रहे असमाजिक तत्वों के खिलाफ “ताजा खबर झारखंड” की मुहीम लगातार जारी है और इस मुहीम में ताजा खबर झारखंड की टीम को एक के बाद एक सफलता भी मिल रही है।

रेंजर विजय कुमार को मामले से करवाया गया था अवगतः

बुधवार को “ताजा खबर झारखंड” में प. सिंहभूम जिले के सारंडा वन प्रक्षेत्र में लकड़ी माफियाओं द्वारा सैंकडों की संख्या में साल वृक्षों की अवैध कटाई की जा रही है, इस खबर का प्रसारण किया गया था।   सारंडा वन प्रक्षेत्र अंतर्गत मनोहरपुर प्रखंड के कुंबिया पंचायत स्थित संकेसरा के जंगल में दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में लकड़ी तस्करों द्वारा काफी संख्या में साल वृक्षों की कटाई कर उससे बोटा बना कर सुखने के लिए छोड़ दिया गया था। इस मामले की जानकारी और पुखता सबूत मिलने के बाद, ताजा खबर झारखंड की टीम ने क्षेत्र के रेंजर विजय कुमार से बात कर उन्हें पुरे मामले की जानकारी दी। उन्हें ये भी बताया गया की लकड़ी तस्कर रात के अंधेरे में लकड़ी ट्रैक्टर में लोड कर ले जा रह हैं। उन्होंने हमारी टीम को आश्वासन दिया की इस मामले में मैं अविलंब कार्रवाई करता हूं और उन्होंने अपने आश्वासन के अनुरुप गुरुवार की सुबह लकड़ी जप्त करने की कार्रवाई शुरु की।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारन लकड़ी जप्त करने के लिए सीआरपीएफ जवानों का लिया गया सहाराः

गुरुवार की सुबह रेंजर विजय कुमार द्वारा मुझे(पत्रकार, ताजा खबर झारखंड) फोन कर बताया गया कि, नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारन वन विभाग की टीम सीआरपीएफ जवानों के साथ संकेसरा के जंगल में पहुंच चुकी है और बोटा जप्त करने की कार्रवाई कर रही है। पुछने पर बताया गया कि 100 से भी अधीक साल का बोटा अब तक जंगल में देखा जा चुका है, लोडर और टैक्टर पहुंचते ही सभी साल के बोटों को जप्त कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारन सीआरपीएफ जवानों की मौजुदगी में सैंकड़ों साल का बोटा जप्त करते वन विभाग के रेंजर, विजय कुमार और वनरक्षी.

जानकारी देते चलें कि बिते चार माह के अंदर लकड़ी तस्करों द्वारा झारखंड के तीन क्षेत्रों, खूंटी के हरदललामा, कर्रा प्रखंड के पहाड़ टोली और सारंडा वन प्रक्षेत्र के संकेसरा जंगल में अवैध तरीके से साल वृक्षों के कटाई की खबर का प्रसारण ताजा खबर झारखंड में प्रमुखता से करने के साथ-साथ वन विभाग के अधिकारियों को भी अवगत करवाने का काम हमारी टीम ने किया और इन तीनों ही खबर पर वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए सैंकड़ों पीस साल का बोटा जप्त करने में कामयाबी हांसिल की है। इन क्षेत्रों में वन विभाग की निगरानी में भी तेजी आई है, जिसके कारन फिलहाल इन क्षेत्रों में अवैध तरीके से वृक्षों की कटाई का गोरख धंधा बंद है। ताजा खबर झारखंड की टीम पर्यावरण को नुकशान पहुंचाने वाले असमाजिक तत्व और विलासितापूर्ण जीवन जीने की चाह रखने वाले भ्रष्ट अधिकारियों पर लगातार अपनी गिद्ध दृष्टि जमाए हुए हैं और आगे भी जमाए रखेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.