एमबीबीएस की डिग्री, एक बोतल शराब के समक्ष हुई नतमस्तक…

0
5

रिपोर्ट- संतोष तिवारी, गिरिडीह…

स्वास्थ्य मंत्री ने जिलाधिकारी को दिया कार्रवाई का आदेश।

स्थानीय विधायक, विनोद सिंह पहले भी कर चुके हैं आरोपी डा. की शिकायत।

गिरिडीहः कोरोना महामारी के दौर में जहां देशभर में हजारों चिकितस्क अपनी जान जोखिम में डाल कर कोरोना मरीजों की दिन रात सेवा कर उन्हें मौत के मुंह से बाहर निकालने में लगे हैं, वहीं गिरिडीह जिले में एक चिकित्सक मरीजों से शराब की बोतल लेकर ईलाज कर रहे हैं।

बिरनी ब्लॉक के कार्यवाहक चिकित्सा अधिकारी हैं डॉक्टर सेख मोहम्मद ताजोद्दीनः

जी हां हम बात कर रहे हैं गिरिडीह जिला, बिरनी ब्लॉक के कार्यवाहक चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सेख मोहम्मद ताजोद्दीन के बारे में जो, ईलाज के एवज में मरीजों से शराब की मांग करते हैं। इस मामले में पूर्व में भी स्थानीय विधायक सक्षम अधिकारियों के समक्ष शिकायत दर्ज करवा चुके हैं। और वर्तमान में डा. का मरीज से शराब लेते हुए एक वीडियो भी काफी तेजी से वायरल हुआ है, जिसके सामने आने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डा. पर कार्रवाई के लिए जिलाधिकारी को आदेश दिया है।

वायरल वीडियो में मरीज शराब की बोतल लेकर उनके सरकारी आवास पर पहुंचा है, जहां एक चौकी पर डा सेख मोहम्मद ताजोद्दीन, लुंगी पहन कर खाली बदन बैठे हुए हैं और मरीज से बातचीत के दौरान शराब बोतल मरीज से ले रहे हैं। बताया जा रहा है कि शराब की बोतल दे रहा व्यक्ति गोंगरा गांव के टीको रविदास हैं, जो अपने बेटे मुकेश के पैर में हुए जख्म के इलाज के एवज में शराब की बोतल चिकित्सक को दे रहे हैं।  

Viral Video…

पहले भी विवादों में रहे हैं चिकित्सक सेख मोहम्मद ताजोद्दीनः

डॉक्टर सेख मोहम्मद तजोद्दीन अपने इस आदत के कारण पहले भी विवादों में रहे हैं। स्थानीय विधायक विनोद सिंह द्वारा इस मामले की शिकायत के बाद जिले के सिविल सर्जन उनके बारे में उपर के अधिकारियों को रिपोर्ट कर चुके हैं। उनके इस हरकत से दिन रात मरीजों की सेवा करने वाले चिकित्सकों का सर शर्म से ना सिर्फ झुक गया है, बल्कि स्वास्थ्य विभाग की छवि भी खराब हुई है। एक तरफ डा. कफील खान जो निस्वार्थ भाव से गरीबों की सेवा करते हुए विश्व भर में लोगों के दिल में जगह बनाई है, दूसरी तरफ डा सेख मोहम्मद ताजोद्दीन जो अपनी गलत आदत के कारन इस पेशे पर ही बदनुमा दाग लगाने से नही चुक रहे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.