खेलगांव में 6 से 8 अप्रैल तक आयोजित “झारखंड इमेजिंग एक्सपो” का पोस्टर मुख्यमंत्री ने किया जारी….

0
10

रिपोर्ट- विकास कुमार…

रांचीः गुरुवार को झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल (जेपीएसी) के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन से झारखंड विधानसभा स्थित मुख्यमंत्री कक्ष में शिष्टाचार भेंट की। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को 6 से 8 अप्रैल- 2023 तक खेलगांव, रांची में आयोजित होने वाले  “झारखंड इमेजिंग एक्सपो” में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के लिए आमंत्रित किया, जिस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपनी स्वीकृति प्रदान की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने चौथे “झारखंड इमेजिंग एक्सपो” के पोस्टर भी प्रेषित किया।

झारखंड इमेजिंग एक्सपो का पोस्टर जारी करते मुख्यमंत्री के साथ प्रतिनिधिमंडल. 

बता दें झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल (जेपीएसी) के नेतृत्व में बीते तीन वर्षों से इमेजिंग फोटो & वीडियो एक्सपो का भब्य तरीके से आयोजन करता रहा है। बीते दो वर्ष कोरोना महामारी की वजह से बाधित आयोजन नहीं किया जा सका था, लेकिन इस वर्ष जेपीए सेंट्रल द्वारा चौथे इमेजिंग एक्सपो का आयोजन भब्य तरीके से कराया जा रहा है, जिसमें झारखंड के 15 जिले से लोग शामिल रहेंगे।

मुख्यमंत्री से मुलाकात करने वालों में झारखंड फोटोग्राफिक एसोसिएशन सेंट्रल कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सह वर्तमान संरक्षक बापी घोषाल, अध्यक्ष चन्द्रेश्वर पंडित उर्फ गब्बर भाई, उपाध्यक्ष बिरजू कुमार, सचिव उपेन्द्र कुमार, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार सिन्हा, सदस्य विरेन्द्र शर्मा और विकास कुमार शामिल थें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.