कोल ब्लॉक निलामी, प्रवासी मजदूर, पेट्रोल डीजल की मुल्य वृद्धि समेत कई मुद्दों को लेकर पलामू में हुई विशेष चर्चा…

0
4

ब्यूरो रिपोर्ट…

पलामूः 3 जूलाई को गुरी, बिश्रामपुर, पलामू (झारखण्ड) में भाकपा (माले) रेड स्टार एवं ट्रेड यूनियन सेन्टर ऑफ इंडिया की संयुक्त बैठक कामरेड लियाकत अंसारी की अध्यक्षता में संपन्न की गई। बैठक में पेट्रोल -डीजल, सब्जी की मूल्य बृद्धि और बढ़ती महंगाई की कड़ी भर्त्सना की गई और सरकार से पेट्रोल-डीजल की मूल्य बृद्धि तत्काल वापस लेने की मांग की गई।

बैठक में रोजगार और बेरोजगारी को लेकर गहन चर्चा की गई। झारखण्ड लौटे प्रवासी मजदूरों, मनरेगा मजदूरों, निर्माण मजदूरों एवं अन्य खेतिहर मजदूरों की दयनीय हालात पर बृहत प्रकाश डाला गया और सरकार से मांग की गई, कि सभी मजदूरों को तत्काल स्थायी रोजगार उपलब्ध कराया जाए एवं उनके लिए आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य जैसी महत्वपूर्ण जरूरतों का समुचित व्यवस्था बनाया जाए।

चर्चा में झारखण्ड के कोयला खदान के निलामी पर केन्द्र सरकार की कॉरपोरेट परस्त नीति का जमकर विरोध किया गया। केन्द्र एवं राज्य सरकार से यह मांग किया गया की झारखण्ड में खुलने वाले सभी कोल खदानों में झारखण्ड के लोगों को तृतीय एवं चतुर्थ वर्गीय पदों पर शत प्रतिशत बहाली सुनिश्चित किया जाए। मौके पर कोविड-19 की लगातार बढ़ते संक्रमण एवं कोविड संक्रमण को रोकने तथा उसके इलाज के लिए किये गये व्यवस्था को नकाफी एवं विफल बताया गया ।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय किया गया की जिलें एवं राज्य की महत्त्वपूर्ण जनसमस्याओं को लेकर पांच सदस्यीय एक प्रतिनिधि मंडल सात जूलाई को पलामू के उपायुक्त से मिलकर एक ज्ञापन राज्यपाल एवं राष्ट्रपति के नाम सौंपेंगे।

बैठक में वैजनाथ राम, ज्ञांती देवी, असगर अंसारी, विनोद पासवान, सदीक अंसारी, इसराज मियां, रमपत साव, त्रिलोकी भुईयां, अंकल भुईयां, बिकू भुईयां, बेदी भुईयां, युगुल भुईयां, मोहरी देवी, सरीरा देवी, रबिना बीबी, फातमा बीबी, गीता देवी, झालो देवी, समुद्री देवी, सकुन्ती देवी, सोना देवी, शांति देवी समेत कई कार्यकर्ता और नेता मौजुद रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.