बकरी पालन का प्रशिक्षण ले चुके प्रशिक्षणार्थियों को स्नेह ने दिया प्रमाण पत्र, अब प्रशिक्षणार्थी करेंगे बकरी पालन…

0
9

रिपोर्ट- सीता, बोकारो(चास) से…

बोकारोः ग्रामीणों को आर्थिक रुप से मजबुत, स्वावलंबी बनाने के लिए बिरसा कंपेनियन के सहयोग से स्नेह लगातार प्रयत्नशील है। पिछले दिनोंबोकारो जिला के चास रोड़ स्थित स्नेह के कार्यालय में दो दिवसीय बकरी पालन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया था, जिसमें लबुडीह और पत्थरकट्टा साईड के कूल 20 ग्रामीणों को प्रशिक्षण दिया गया था। 31 मई को प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों को संस्था की ओर से सर्टिफिकेट प्रदान किया गया।

प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षणार्थियों ने अब संस्था से बकरी पालन करने के लिए बैंक से लोन या पशुपालन विभाग से बकरियां दिलवाने की गुहार लगाई है।  स्नेह की ट्रेनर रेमता भगत ने प्रशिक्षणार्थियों को आश्वासन दिया कि जल्द ही आप लोगों की मदद संस्था करेंगी। ट्रेनर रेमता भगत ने कहा कि प्रशिक्षण ले चुके प्रशिक्षणार्थियों को सर्टिफिकेट देने के साथ ही ट्रेनर का दूसरा कार्य शुरु होता है, वो है प्रशिक्षण ले चुके प्रशिक्षणार्थियों को सरकारी स्कीम के बारे में जानकारी देना, बैंक से लोन लेने के लिए कैसे प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार कर, रिपोर्ट को कहां जमा करना है, फिर बकरियों का बीमा करवाना ईत्यादी। रेमता भगत ने बताया स्नेह संस्था ग्रामीणों की आर्थिक स्थिति कैसे सुदृढ़ किया जाए इस विषय को लेकर लगातार कार्य करते हुए ग्रामीणों का जीवन स्तर उंचा उठाने का प्रयास कर रही है।

सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम में ट्रेनर रेमता भगत, पूजा देवी, स्नेह के राकेश कुमार, सीता देवी, पूजा रानी, बोली देवी, अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, फूल कुमारी, आरती देवी, हेमंती देवी, मीना देवी समेत और भी कई लोग उपस्थित रहें।

#BakriPalan #GoatFarm #GoatFarming #GoatFactory #Goat

Leave A Reply

Your email address will not be published.