बाबा नगरी देवघर में लॉक डाउन के दूसरे दिखा व्यापक असर…
रिपोर्ट- सुनील कुमार, देवघर…
बाबा नगरी देवघर में लॉक डाउन के दूसरे दिखा व्यापक असर…
देवघर: कोरोना वायरस से संक्रमण के बचाव को लेकर किए गए लॉक डाउन का असर दूसरे दिन देवघर में देखने को मिला। अहले सुबह से ही पूरे बाजार में सन्नाटा छाया रहा, चाहे वह टावर चौक हो या सुभाष चौक। वहीं बाबा मंदिर परिसर में भी लोगों की संख्या काफी कम दिखी। सिर्फ कुछ नोकरी पैसा वाले लोग ही इक्के-दुक्के अपने कार्य स्थल की ओर जाते दिखें।

सिर्फ अनिवार्य वस्तुओं की दुकानें खुली रहीः
लॉक डाउन के दूसरे दिन सिर्फ आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ही खुली दिखी। जरुरी कार्य से बाहर निकलें लोगों का कहना है कि सरकार ने लॉक डाउन लागू कर अच्छा कार्य किया है। इस तरह ना सिर्फ हम अपना बचाव कर पाएंगे बल्कि अपने परिवार और पड़ोसियों को भी कोरोना वायरस से सुरक्षित रख पाऐंगे।
बिना काम के बाहर घुम रहे युवकों के साथ पुलिस कड़ाई से पेश आयीः
वहीं लॉक डाउन के दूसरे दिन पुलिस भी काफी कड़ाई के साथ राहगीरों से पेश आ रही है। हर आने जाने वाले लोगों को पुलिस पुछताछ के बाद ही जाने दे रही है। जिले के अधिकारियों के साथ पुलिस लगातार गश्त कर रही है। नगर थाना प्रभारी बिक्रम प्रताप सिंह स्वयं लोगों से पूछ ताछ कर उन्हें घरों में रहने की सलाह देते दिखें। मौके पर थाना प्रभारी ने कुछ मनचलों के साथ कड़ाई भी दिखाई।