कोरोना को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में अफवाहों का बाजार गर्म, पुलिस एक्शन मोड़ में…

0
2

रिपोर्ट- अन्नू साहू…

रांची( बुढ़मू प्रखंड)- कोरोना वायरस को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही है, जिसे देखते हुए पुलिस पूरी तरह सतर्क रहते हुए ऐसे लोगों की शिनाख्त करने में जुटी है।

बुड़मू प्रखंड के ठाकुर गांव सहित आसपास के क्षेत्रों में ये अफवाह फैलाई जा रही है, कि कोरोना वायरस फैलाने वाले लोग क्षेत्र में घुम रहे हैं, साथ ही क्षेत्र में कोरोना बिमारी से ग्रसित व्यक्ति भी छुपा हुआ है। पुलिस का मानना है कि इस तरह की अफवाहों से मोबलिंचिंग जैसी घटना हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए ठाकुर गांव थाना प्रभारी द्वार पूरे थाना क्षेत्र में लाउडस्पीकर से अनाउंस कर लोगों को अफवाहों पर ध्यान नही देने की बात कहते हुए, लोगों को लॉक डाउन का पालन करने की बात कही जा रही है। पुलिस द्वारा ये भी कहा जा रहा है कि अगर इस तरह की कोई भी सूचना मिलती है, तो थाने में सूचना जरुर दें, ताकि समय रहते अफवाह फैलाने वालों को खिलाफ कार्रवाई की जा सके।  

Leave A Reply

Your email address will not be published.