रांची के संत जेवियर कॉलेज की बस सिक्किम में हुई दुर्घटनाग्रस्त, कॉलेज के 22 छात्र थें सवार…

0
7

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

रांचीः राजधानी रांची के संत जेवियर कॉलेज की बस सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। इस बस में कॉलेज के 22 छात्र सवार थें। मिली जानकारी के अनुशार कुल 66 छात्र और 4 शिक्षक शैक्षणिक भ्रमण के लिए सिक्किम गए हुए थें।

शैक्षणिक भ्रमण में बीएड फाईनल ईयर के कूल 66 छात्र और 4 शिक्षक गए हुए हैः

संत जेवियर कॉलेज प्रबंधन के अनुशार कॉलेज की बस सिक्किम में दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इस बस में कॉलेज के B.Ed फाइनल ईयर के 22 बच्चे सवार थें। सभी शैक्षणिक भ्रमण के लिए गए हुए थें। 66 छात्रों के साथ 4 शिक्षक भी इस टीम में शामिल हैं। कुल 3 बस में इन छात्रों का शैक्षणिक टूर का आयोजन था। न्यू जलपाईगुड़ी में स्टूडेंट्स को रांची के लिए ट्रेन पकड़ना था और इसी दौरान गंगटोक में बस दुर्घटनाग्रस्त हुई है। इनका बस अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें 20 बच्चे घायल बताए जा रहे हैं, जिनका इलाज मणिपाल अस्पताल में चल रहा है। कुछ छात्रों की स्थिति गंभीर भी बताई जा रही है। मामले की पूरी जानकारी कॉलेज के प्रिंसिपल फादर एन लकड़ा ने दी।

सिक्किम गवर्नमेंट स्वयं इस मामले की मोनिटरिंग कर रही हैः

प्रिंसिपल ने कहा कि तमाम स्टूडेंट कल ट्रेन से लौटेंगे। जो गंभीर रूप से घायल हैं, उनका इलाज फिलहाल सिक्किम में ही चलेगा। सिक्किम गवर्नमेंट स्वयं इस मामले को देख रही हैं।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.