होली और शबे-ए-बरात त्यौहार को लेकर पिठौरिया और कांके पुलिस अलर्ट, निकाला फ्लैग मार्च…….

0
11

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची: होली और शबे-ए-बरात त्यौहार के मद्देनजर रांची पुलिस अलर्ट है। ऐसे में असामाजिक तत्वों और दंगाइयों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। ताकि सौहार्द पूर्ण वातावरण में त्योहार संपन्न कराया जाए।

इसी कड़ी में रांची एसएसपी के निर्देशानुसार रांची जिले के सभी थाना क्षेत्रों में मंगलवार को फ्लैग मार्च निकाला गया। पिठौरिया थाना अंतर्गत पिठौरिया थाना प्रभारी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। वहीं कांके थाना क्षेत्र में एएसपी मूमल राजपुरोहित के नेतृत्व में कांके चौक, ब्लॉक चौक, सुकुरहुट्टू होचर आदि जगहों पर फ्लैग मार्च निकाला गया। इस मौके पर कांके थाना प्रभारी संजीव कुमार भी मौजूद थे। मौके पर पिठौरिया थाना प्रभारी अभय कुमार ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार होली और शबे-ए-बरात त्यौहार को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिकोण से थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला गया है।

वहीं क्षेत्र के लोगो से अपील करते हुए थानाध्यक्ष ने कहा कि, होली को लेकर माहौल खराब ना हो और शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण त्यौहार मनाया जाए। हुड़दंग करने वालों एवं शांति व्यवस्था भंग कर अव्यवस्था फैलाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में पुलिस को सूचना दे। रंगोत्सव के दौरान डीजे पर अश्लील गीत बजाने और चौक चौराहे पर युवाओं का जमावड़ा वर्जित रहेगा। होली में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। वही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की नजर है। कोई भी आपत्तिजनक पोस्ट करने पर कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.