पान मशाला लदे अपह्त ट्रक को 12 घंटे के अंदर पिठौरिया पुलिस ने खोज निकाला, एक गिरफ्तार

0
6

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

राँचीः राजधानी रांची के कांके पुलिस को एक बड़ी सफलता हांथ लगी है। मात्र 12 घंटे के अंदर ट्रक ड्राइवर को बंधक बना ट्रक सहित पान मसाला लूट कर भाग रहे अपराधी को कांके पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं ट्रक भी बरामद कर लिया है।

ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने पिठौरिया थाना में मीडिया से बात करते हुवे बताया कि, सुबह 6 बजे पिठोरिया पुलिस को ट्रक नंबर HR 55 K 9066 अपरहण होने की सूचना मिली थी, ट्रक में जीपीएस लगा हुआ था जिसका लोकेशन ट्रेस करते हुवे पिठौरिया थानेदार विनोद राम अपनी टीम के साथ ओरमांझी थाना क्षेत्र स्थित चंद्रा बलवा खूंट जंगल मे सर्च करते हुवे पहुँचे, जहाँ पर पान मसाला का 112 बोरी छुपाया हुवा मिला, वहीं ट्रक मौके से गायब था, लेकिन काफी मशक्कत के बाद ओरमांझी थाना क्षेत्र से ट्रक भी बरामद कर लिया। छापेमारी में खबर लिखे जाने तक एक व्यक्ति दीपेश कुमार की गिरफ्तारी हो चुकी है, बाकी संलिप्त लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

जंगल से बरामद 12 बोरा पान मशाला.

Leave A Reply

Your email address will not be published.