Pillion बाइक सवारों की भी अब खैर नहीं, फिर बढेगी हेलमेट की बिक्री..

0

रिपोर्ट- वसीम अकरम...

Pillion बाइक सवारों की भी अब खैर नहीं, फिर बढेगी राजधानी रांची में हेलमेट की बिक्री..

रांचीः ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग के फरमान के बाद अब राजधानी रांची में बाईक के पीछे बैठे सवारों को भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया गया है। साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को भी इस आदेश का पालन अनिवार्य रुप से करने की बात कही गई है। अगर पुलिसकर्मी इस कार्य में लापरवाही बरतेंगे, तो उन पर भी गाज गीर सकती है।

2019 में हुए 273 सड़क दुर्घटनाओं में 201 की मौत और 281 लोग घायल हुए हैः

ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने ये फरमान दुर्घटनाओं में कमी लाने और बाईक चालकों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से जारी किया है। एसपी ने अपने आदेश में कहा है कि लगातार अभियान चलाने के बावजूद लोग बिना हेलमेट के बाइक चला रहे हैं साथ ही बाईक के पीछे भी बिना हेलमेट पहने सवार देखे जा रहे हैं। एक्सीडेंट से हुई मौत के ज्यादातर मामलों में देखा गया है कि, बिना हेलमेट पहने बाईक चालकों की मौत सड़क दुर्घटना में ज्यादा हुई है। वर्ष 2019 में रांची जिले में कुल 273 सड़क दुर्घटनाएं हुई है, जिसमें 201 लोगों की मौत हुई है, जबकि 281 लोग घायल हुए हैं।

लाइसेंस जब्त करने का निर्देशः

चेकिंग के दौरान बिना हेलमेट पकड़े जाने पर लाइसेंस जब्त करने के साथ जुर्माना लगाने का भी निर्देश दिया गया है, इसके बाद आगे की कार्रवाई करते हुए लाईसेंस रद्द भी किया जा सकता है।

कूल मिला कर अब बिना हेलमेट पहन कर बाईक चलाने वाले लोगों की खैर नहीं, साथ ही स्त्री हो या पुरुष, बाईक के पीछे बैठे सवारों को भी अब हेलमेट पहनना अनिवार्य होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.