कोरोना के साथ जंग में मोजिबुल अंसारी जैसे जनप्रतिनिधि भी दे रहे हैं योगदान….

0
5

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

कोरोना के साथ जंग में मोजिबुल अंसारी जैसे जनप्रतिनिधि भी दे रहे हैं योगदान….

रांचीः ग्रामीण क्षेत्रों में लॉक डाउन का सख्ती के साथ पालन करवाया जा रहा है। हर चौक चौराहे पर पुलिस बल के जवान तैनात हैं, जो कड़ी नजर जमाए हुए हैं। सिर्फ वैसे लोगों को ही सड़कों पर आवागमन करने दिया जा रहा है, जो काफी अनिवार्य काम से जा रहे हैं। वहीं बेवजह सड़कों पर वाहन चला रहे लोगों के साथ पुलिस सख्ती से पेश आते हुए चालान भी काट रही है।

जिप सदस्य ग्रामीण और पुलिसकर्मियों के बीच कर रहे हैं निःशुल्क मास्क और सेनेटाईजर का वितरणः

कोरोना वायरस के साथ इस जंग में क्षेत्र के जिला परिषद् सदस्य मोजिबुल अंसारी भी सरकार और प्रशासन के साथ कदम से कदम मिला कर चलते नजर आ रहे हैं। जिला परिषद् सदस्य मोजिबुल अंसारी एक ओर जहां गांव-गांव जा कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके बता रहे हैं, वहीं उनके बीच निःशुल्क मास्क और सेनेटाईजर का वितरण भी कर रहे हैं। इसके अलावे चौक-चौराहे पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों के पास जा कर उनके बीच भी मास्क और सेनेटाईजर कर वितरण कर रहे हैं।

https://youtu.be/lep-HQVFoCQ

जिप सदस्य को लॉक डाउन के दौरान किसानों की चिन्ताः

जिप सदस्य, मोजिबुल अंसारी ने “ताजा खबर झारखंड” के संवाददाता वसीम अकरम से बातचीत करते हुए कहा कि कोरोना के साथ जंग तभी जीता जा सकता है, जब हम स्वयं जागरुक रहेंगे और बचाव के हर तरीके का सख्ती से पालन करेंगे। कोरोना वायरस को रोकना जनता के हांथ में है। वहीं एक सवाल के जवाब में कहा कि कांके प्रखंड हरी सब्जी उत्पादक क्षेत्र है। लगातार 21 दिनों के लॉक डाउन की घोषणा के बाद किसान सबसे ज्यादा प्रभावित होने जा रहे हैं, इसलिए सरकार को चाहिए कि इन किसानों को व्यवस्थित ढंग से हर दिन निर्धारित समय पर सब्जी बेचने का प्रमिशन दिया जाए, ताकि किसानों के साथ साथ आम जनता को भी परेशानी ना हो।

Leave A Reply

Your email address will not be published.