धनबाद के डिगवाडीह पावर सब स्टेशन पर अपराधियों का तांडव, कर्मचारियों को बंधक बनाकर लगभग दस लाख के सामान की लूट.

0
5

रिपोर्ट- अशोक कुमार, धनबाद…

धनबादः  धनबाद में अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है। हर दिन अपराधी किसी ना किसी थाना क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दे रहे है और पुलिस पीड़ितों को सिर्फ मामले का उद्भेदन कर लिए जाने का आश्वासन भर दे रही है।

ताजा मामला सुदामडीह थाना क्षेत्र के डिगवाडीह के समीप झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के पावर सब स्टेशन का है, जहां अपराधियों ने हथियार के बल पर कर्मियों को बंधक बनाकर लगभग दस लाख रूपये मुल्य के सामानों की लूट कर ली।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि, शुक्रवार की देर रात अपराधियों ने डिगवाडीह के समीप स्थित झारखंड पावर सब स्टेशन पर धावा बोला। इसके बाद अपराधियों ने वहां कार्यरत सभी कर्मियों को हथियार के बल पर अपने कब्जे में ले लिया और सभी को बंधक बनाकर करीब दस लाख रूपये मूल्य की संपत्ति लूट कर फरार हो गए। लूटेरों के फरार होने के बाद कर्मियों ने किसी प्रकार अपने आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी, उसके बाद अधिकारियों ने पुलिस को जानकारी दी। तबतक अपराधी लूट की घटना को अंजाम देकर दूर निकल चुके थें।

लूट के बाद घटना स्थल पर जांच करते बिजली विभाग के अधिकारी और पुलिस..

घटना की जानकारी के बाद पुलिस और बिजली विभाग के कई अधिकारी घटना स्थल पर पहुंच मामले की जानकारी हांसिल की। घटना को लेकर बिजली विभाग के एसडीओ ने बताया कि पूर्व में भी यहां अपराधियों द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया जा चुका है, लेकिन आज पहली बार इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने बताया की इतनी बड़ी लूट की घटना से पूरे शहर में बिजली की सप्लाई बाधित रहने की संभावना है। इस दौरान कई क्षतिग्रस्त मशीनों को ठीक करने का काम किया जाएगा।

वहीं घटना पर पुलिस ने रटा रटाया आश्वासन दिया कि जांच चल रही है, जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.