“ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे”  के अवसर पर “टेक्नोलॉजी एक्सेसिबल फॉर एवरीवन”  थीम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दीपशिखा रांची में किया गया.

0
10

रांचीः “ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे”  के अवसर पर गुरुवार, दिनांक 18.05.2023 को  “टेक्नोलॉजी एक्सेसिबल फॉर एवरीवन”  थीम पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन दीपशिखा रांची में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय न्यास के द्वारा 10  सी. पी. चेयर  दीपशिखा स्टेट नोडल एजेंसी को प्रदान किया गया है, जिसे झारखंड के विभिन्न जिलों के सीपी बच्चों को प्रदान किया जाएगा।

कार्यक्रम में ग्लोबल एक्सेसिबिलिटी अवेयरनेस डे के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया और इसके महत्व के बारे में बताया गया। एक्सेसिबिलिटी प्रत्येक व्यक्ति का मौलिक अधिकार है। दिव्यांग व्यक्ति जहां कहीं भी जाना चाहें, घूमना चाहे वे जा सकते है, लेकिन वर्तमान समय में एक्सेसिबिलिटी की  समस्या हर स्थान पर होने के कारण दिव्यांग व्यक्ति नहीं जा पाते हैं, जिससे बच्चों  और व्यक्ति का विकास अवरूद्ध होता है और समाज में समावेशित नहीं हो पाते हैं, इस पर विचार किए जाने की आवश्यकता है।

10 सी. पी. चेयर दीपशिखा स्टेट नोडल एजेंसी को दिया गया.

इस कार्यक्रम में सेरेब्रल पाल्सी  उसके विभिन्न प्रकार ,कारण और प्रबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा किया गया, साथ ही राष्ट्रीय न्यास के विभिन्न स्कीम एवं राष्ट्रीय न्यास द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में  डॉ अनुराधा वत्स क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट, प्रमोद कुमार स्टेट कोऑर्डिनेटर राष्ट्रीय न्यास एवं अमिता सिन्हा विशेष तौर पर उपस्थित रहें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.