दिल्ली के तर्ज़ पर अब झारखंड में भी कोरोना मरीजों का प्लाज्मा थेरेपी से होगा इलाज, मुख्यमंत्री ने किया प्लाज्मा बैंक का उद्घाटन..

0
5

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची :  कोविड 19 संक्रमितों का ईलाज अब झारखण्ड में भी प्लाज्मा थेरेपी से हो सकेगा। देश में सबसे पहले कोरोना मरीजों का प्लाजमा थेरेपी से ईलाज दिल्ली में शुरु किया गया था।

पूर्व में ही हमारी सरकार ने प्लाज्मा थेरेपी को संज्ञान में लिया थाः हेमंत सोरेन, मुख्यमंत्री

मंगलवार को सुबे के मुखिया, हेमन्त सोरेन ने राज्य के सबसे बड़े हॉस्पिटल रिम्स में प्लाज़्मा बैंक का उद्घाटन किया। मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोराना मरीजों के इलाज के लिए कई तरह के शोध किए जा रहे है, इसी दौरान पलास्मा थेरेपी को लेकर भी पूरे देश में चर्चाएं चल रही थी, उसी समय हमलोगों ने संज्ञान में लिया था। आज हमने विधिवत रूप से प्लाज्मा बैंक कि शुरुवात की है और साथ ही प्लाज्मा डोनर से भी बात की गई है। मुख्यमंत्री ने समाज के सभी लोगों से प्लाज्मा डोनेट करने का आग्रह किया है, ताकि इस महामारी से लड़ने में कामयाबी मिले।

प्लाज्मा थेरेपी से मरीजों का रोग निरोधक क्षमता बढ़ेगाः बन्ना गुप्ता, स्वास्थ्य मंत्री  

वहीं झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश पर पूरे राज्य में प्लाज्मा थेरेपी का लाभ राज्य के सभी लोगों को मिलेगा। हम पूरे राज्य के लोगों से आग्रह और आमंत्रित कर रहे हैं, आइए हम सब मिलकर इस राज्य से कोरोना संकट को दूर करने के लिए आप हम मिलकर काम करें। बन्ना गुप्ता ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में चार लोग प्लाज्मा डोनर के रूप में सामने आये हैं, जो आज ही रिम्स में प्लाज्मा डोनेट कर रहे हैं। इससे रोगी का रोग प्रतिरोधक क्षमता है बढ़ेगा और मरीज जल्द स्वस्थ्य होंगे।

 

वहीं सदर अस्पताल में हुए हंगामे पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि, सभी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हैं स्वास्थ्य मंत्री होने के नाते मैं कर्मचारियों के साथ मिल बैठकर उनकी समस्या को समझुंगा साथ ही निदान भी करुंगा। हेमंत सोरेन की सरकार जनता की मांगों को सुनने वाली सरकार है लाठी-गोली की सरकार नहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.