Categories
मुद्दा जीवनशैली

झारखण्ड में एक भी कोरोना पॉजिटिव का केस नही, 75 हज़ार लोग एहतियातन होम क्वारेंटाइन में….

6

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

झारखण्ड में एक भी कोरोना पॉजिटिव का केस नही, 75 हज़ार लोग एहतियातन होम क्वारेंटाइन में….

राँची : झारखंडवासियों के लिए ये सुकून देने वाली बात है कि, अब तक झारखंड में एक भी कोरोना वायरस का पोजिटिव मामला सामने नही आया है। लेकिन इसका मतलब ये भी नहीं कि हम सभी सावधानी बरतना छोड़ दें, क्योंकि सावधानी बरत कर ही झारखंडवासी सुरक्षित रह पाए हैं और आगे भी इस स्थिति को बरकार रखना है।

गरीब असहाय लोगों के लिए सामुहिक किचनः

अब बात करते हैं लॉक डाउन की, तो लॉक डाउन का सबसे ज्यादा असर गरीब असहाय, खासकर दिहाड़ी मजदूर वर्ग पर ज्यादा पड़ा है। सड़कों पर भीख मांग कर गुजारा करने वाले और हर दिन मजदुरी कर के अपना पेट भरने वालों के समक्ष पूरी तरु भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है। लेकिन इस वर्ग की मजबुरी को ध्यान में रखते हुए रांची पुलिस ने सरकार के आदेश पर सामूहिक किचन के तहत निःशुल्क भोजन वितरण करने का काम शुरु कर दिया है। हर थाना क्षेत्र में ऐसे लोगों के बीच थाना परिसर में ही पौष्टिक भोजन का निर्माण कर गरीब, असहाय लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है।

179 संदिग्धों में से 175 के रिपोर्ट नेगेटिव आई है, 4 का रिपोर्ट आना बाकीः

देश के कई राज्यों में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों के मामले सामने आ चुकी है, लेकिन झारखंड में अब तक एक भी पोजिटिव मामला सामने नही आया है। अब तक 179 संदिग्धों के सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से 175 मामलों में संदिग्ध व्यक्ति नेगेटिव पाए गए हैं, और चार लोगों की जांच रिपोर्ट आनी बाकी है। झारखंड के सबसे बड़े अस्पताल, रिम्स में 73 लोगों के सैंपल में सभी नेगेटिव पाए गए और जमशेदपुर स्थित एमजीएम हॉस्पिटल में लिए गए 60 लोगों के सैंपल भी नेगेटिव ही पाए गए हैं।

झारखंड से बाहर काम करने वाले 73251 संदिग्ध होम क्वारेन्टाइन में रखे गएः

पूरे प्रदेश में 84 हज़ार लोगो को होम क़्वारेंटाइन पर रखा गया है। जिनपर इन पर स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार निगरानी रख रही है। यहां ये बताना जरुरी है कि इनमें 73251 वैसे लोगों को होम क्वारेंटाइन कर रखा गया है, जो लोग राज्य के बाहर काम कर रहे थें और लॉक डाउन के बाद प्रदेश में लौटे हैं। वहीं कोरोना प्रभावित राष्ट्रों से आये यात्रियों में 911 यात्रियों को निगरानी पर रखा गया हैं। जिनमे से 163 यात्रियों का 28 दिनों का ऑब्जर्वेशन पीरियड समाप्त हो गया है। वहीं राज्य के कूल 272 लोगो को अब तक अस्पतालों में क्वारेंटाइन कर रखा गया है।

By taazakhabar

"TAAZA KHABAR JHARKHAND" is the latest news cum entertainment website to be extracted from Jharkhand, Ranchi. which keeps the news of all the districts of Jharkhand. Our website gives priority to news related to public issues.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *