नोवामुंडी भाग-1 से नवनिर्वाचित जिला परिषद् सदस्य पर जेल ब्रेक करने के आरोपी से मदद लेने का आरोप, चुनाव रद्द करने की मांग…

0
10

रिपोर्ट- संजय वर्मा…

प. सिंहभूमः प. सिंहभूम जिला के नोवामुंडी भाग-1 से जीप प्रत्याशी रह चुकीं संगीता नायक, विनिता लोंगा शेख, और मंजुला सुषमा बागे, ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जिला परिषद् सदस्य का पद जीत चुकी प्रत्याशी, देवकी कुमारी पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए, जिले के वरीय नोडल पदाधिकारी, आचार संहिता कोषांग में पत्र लिख कर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाया है। तीनो प्रत्याशियों ने नोडल पदाधिकारी से ये मांग भी की है कि जांचोपरांत दोषी पर शख्त से शख्त कार्रवाई करते हुए चुनाव रद्द किया जाए।

देवकी कुमारी पर पूर्व के चुनाव में भी फर्जी जाति प्रमाण पत्र जमा कर चुनाव जीतने का है आरोप…

संगीता नायक, विनिता लोंगा शेख, और मंजुला सुषमा बागे ने देवकी कुमारी पर ये आरोप लगाया है कि, उसने मतदाताओं को अपने पक्ष में मतदान करने के लिए रुपये सहित कई वस्तुवें बांटी है, जो आचार संहिता का उल्लंघन है। पूर्व के चुनाव में भी देवकी कुमारी ने एससी का फर्जी जाति प्रमाण पत्र बना कर नामांकन किया था, जिसके कारन उसके उपर केस दर्ज किया गया था और उसकी जांच अब भी चल रही है, जबकि देवकी कुमारी ओबीसी से आती हैं।
जिले के वरीय नोडल पदाधिकारी, आचार संहिता कोषांग में सौपा गया पत्र.

प्रचार-प्रसार के दौरान भी देवकी कुमारी पर किरीबुरु थाना में दर्ज हुआ है आचार संहिता उल्लंघन का मामलाः

चुनाव प्रचार के दौरान रुपये बांटने को लेकर नोवामुंडी भाग-1 से जिला परिषद् भाग-1 की प्रत्याशी देवकी कुमारी और मनीषा कुमारी के समर्थकों के बीच मारपीट की घटना हुई थी। शिकायत कर्ता ने देवकी कुमारी पर ये आरोप लगाया है कि उनके द्वारा मतदाताओं के बीच रुपये बांटे जा रहे थें। इस मामले में किरीबुरु थाना में कांड संख्या- 14/22 एवं 13/20 दर्ज कराया गया है।

सीपीआई माओवादियों के लिए चाईबासा जेल ब्रेक करने के आरोपी ने देवकी कुमारी के पक्ष में किया प्रचार प्रसारः

आचार संहिता उल्लंघन मामले की शिकायतकर्ताओं ने जानकारी दी कि, देवकी कुमारी शाम-दाम-दंड-भेद का उपयोग करते हुए चुनाव में जीत हांसिल की है। देवकी ने ना सिर्फ मतदाताओं के बीच रुपये बांटने का काम किया बल्कि माओवादियों को चाईबासा जेल से भगाने के लिए जेल ब्रेक करने की घटना के साजिशकर्ता, रामा शंकर पांडेय के साथ भी कई जगहों पर प्रचार-प्रसार किया है। रामा शंकर पांडेय ने किरीबुरू पश्चिमी पंचायत के मुर्गा पाड़ा के दुर्गा पंडाल और हनुमान मंदिर में मतदाताओं के साथ बैठक कर मतदाताओं को देवकी कुमारी के पक्ष में मतदान करने के लिए कहा। इसके अलावा भी पंचायत के कई गांवों में रमाकांत पांडेय और देवकी कुमारी ने साथ-साथ प्रचार किया है।

रामा शंकर पांडेय ने चाईबासा जेल ब्रेक के लिए माओवादियों को 4,00000 फाईनान्स किया था, FIR में है दर्ज:

रामा शंकर पांडेय पर मनोहरपुर थाना में कांड सं. 58/15 दिनांक- 09.0915 को दर्ज किया गया था। इस कांड में यूएपीए एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था, वहीं दूसरा मामला सदर थाना में कांड संख्या 101/18, दिनांक 7.10.18 को दर्ज किया गया था। इस कांड में 222/224/120(B) /116/119 एवं 17 सीएलए एक्ट लगाया गया है। रामा शंकर पांडेय पर ये आरोप है कि वो माओवादियों को फाईनान्स किया करता था। चाईबासा जेल ब्रेक करने में रामा शंकर पांडेय का हांथ था। उसने जेल ब्रेक करने के लिए जेल में कार्यरत्त पुलिसकर्मियों के साथ मील कर साजिश रची थी और जेल ब्रेक करने में सहयोग करने के लिए पुलिसकर्मियों को 4 लाख रुपया दिया था, जो प्राथमिकी मे स्पष्ट रुप से दर्ज है।

भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, लक्ष्मण गिलूवा के साथ भी जेल ब्रेक के आरोपी रामा शंकर पांडेय के साथ संबंध का मामला पूर्व में उजागर हो चुका है, लक्ष्मण गिलूवा को देनी पड़ी थी सफाईः

रामा शंकर पांडेय पर माओवादियों का सहयोगी होने, उन्हें फाईनान्स करने और चाईबासा जेल ब्रेक करने की घटना में साजिश रचने का गंभीर आरोप है। पूर्व में भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलूवा के साथ भी बैठक करते हुए फोटो वायरल हुई था, जिसके बाद लक्ष्मण गिलूवा ने प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया में ये सफाई दिया था कि, रामाशंकर से मेरा कोई संबंध नही है। पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होने वाली मीटिंग में सभी को पहचानना संभव नही है। वायरल फोटो में भी लक्ष्मण गिलूवा रामा शंकर पांडेय के साथ मीटिंग करते हुए दिख रहे थें।

लोकतंत्र के लिए खतराः

कूल मिला कर गांव की सरकार बनाने में भी शाम-दाम-दंड-भेद का उपयोग किया गया है, जो लोकतंत्र के लिए सबसे बड़ा खतरा है। ऐसे जनप्रतिनिधि जो जनता को प्रलोभन देकर, डरा धमका कर अपने पक्ष में मतदान करवा कर जीत दर्ज करते हैं, ऐसे जनप्रतिनिधि ही संवैधानिक पद पर बैठ कर जनता के शोषक और भ्रष्टाचार में लिप्त पाए जाते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.