पंचायत चुनाव लड़ने के इच्छुक कई लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब, बीएलओ से 48 घंटे के अंदर मांगा गया स्पष्टीकरण…

0
4

रिपोर्ट- वसीम अकरम…
राँचीः राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत चार चरणों में मतदान किया जाना है। कांके प्रखंड में दूसरे चरण में मतदान होगा, जिसके लिए प्रत्याशियों ने नामांकन करना भी शुरु कर दिया है, लेकिन इस बीच कांके प्रखंड में कई प्रत्याशियों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है, जिसके कारन चुनाव लड़ने के कई इच्छुक लोग चुनाव लड़ने से वंचित हो जा रहे हैं।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची को आवेदन दिया गयाः

चुनाव लड़ने के इच्छुक कई लोग जिला निर्वाचन पदाधिकारी को पत्र लिखकर निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारियों पर जानबूझकर गड़बड़ी करने का आरोप लगाया गया है और जिला निर्वाचन अधिकारी से जांचोपरांत संबंधित दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग की है। कांके विधानसभा मतदाता सूची भाग संख्या 195 के क्रमांक 371 में से कोकदोरो पंचायत के पूर्व मुखिया खेमचन्द्र पाहन, सुकुरहुट्टू उत्तरी पंचायत के पूर्व मुखिया प्रभात भूषण का नाम विलोपित किये जाने पर नामांकन करने से वंचित हो गए हैं। इस संबंध में पूर्व मुखिया ने जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रांची को आवेदन दिया है। उन्होंने इसकी जांच कर संबंधित निर्वाचन कर्मचारी के उपर विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की है। साथ ही वैकल्पिक व्यवस्था करा कर पंचायत चुनाव में नामांकन की अनुमित मांगी है।

पूर्व मुखिया और उप मुखिया का भी नाम वोटर लिस्ट से है गायबः

पूर्व मुखिया खेमचन्द्र पाहन और प्रभात भूषण ने आरोप लगाया है कि एक साजिश के तहत मतदाता सूची से नाम विलोपित कर चुनाव लड़ने से वंचित किया गया है, मामले की उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए। इस संबंध में सीओ, दिवाकर सी द्वेदी ने कहा कि भुक्तभोगी द्वारा मुझे शिकायत मिली है। संबंधित बीएलओ से 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। साथ ही कांके पूर्वी मध्य-19 से प्रत्याशी, लबली कुमारी के साथ भी ऐसा ही हुवा है जिससे लवली कुमारी चुनाव लड़ने से वंचित हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.