बेड़ो में फिर हुई डायन बिसाही के नाम पर 2 बुजुर्गों की हत्या, पुलिस कर रही है कैंप…

0
2

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: झारखंड की राजधानी रांची के बेड़ो प्रखंड में डायन बिसाही के नाम पर हत्या का दौर थमने का नाम नही ले रहा है। मंगलवार को एक बार फिर 55 वर्षीय बिरसी उरांइन और 75 वर्षीय उसके पति, मंगरा उरांव की लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया है। गांव की तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर कैंप कर रही है।

मृतिका बिरसी उरांइन मानसिक रोगी थीः

मृत दंपत्ति के बेटे सोमरा उरांव ने पुलिस थाने में 150 अज्ञात लोगों के खिलाफ बेड़ो थाना में मामला दर्ज करवाया है। सोमरा उरांव की मानें, तो उसकी मां की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो रात में मिट्टी के बर्तन में तेल लेकर, रंगीन झंडा हिलाते हुए घुमा करती थी। इसे देखकर गांव वालों ने उसकी मां को डायन करार दे दिया था। रात करीब एक बजे वह घर से निकल गई थी, तभी पिता उसे ढूंढ़कर लाए और घर में सुला दिया। मंगलवार सुबह शोर सुनकर सरना स्थल पहुंचा तो देखा वहां मां की लाश पड़ी थी। पिता भी गंभीर रूप से घायल थें। मुखिया की मदद से मंगरा उरांव को बेड़ो अस्पताल ले गया, जहां शाम में उनकी भी मौत हो गई।

गांव के लगभग 150 लोगों ने पीट-पीट कर की हत्याः

वहीं स्थानीय युवक गुड्डू ने बताया कि गांव के करीब 150 लोगों ने डायन का आरोप लगाकर उनकी हत्या कर दी। पुलिस टीम  घटनास्थल पर पहुंची और बिरसी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए रिम्स भिजवाया। थाना प्रभारी ने कहा कि केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस जांच कर रही है।

डालसा ने पीड़ित परिवार को 5000 की सहायता प्रदान कीः

वहीं ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने पीड़ित परिवार को संतावना देते हुए घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान ग्रामीण अपने घरों में दुबके रहे। पीड़ित परिवार को डालसा के द्वारा राहत पहुंचाते हुए फिलहाल 5000 की राशि मुहैया करवाई गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.