रिपोर्ट- ताजा खबर व्यूरो…
मनोहरपुरः मंगलवार को पश्चिम सिंभूम जिला सारण्डा के कुलायबुरू में 31 अक्टूबर-2022 को प्रखण्ड मुख्यालय, मनोहरपुर में आयोजित धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में “आस” के संयोजक सुशील बारला भी उपस्थित रहें।
बैठक की अध्यक्षता ओडेया देवगम ने की। मौके पर सुशील बारला ने कहा कि 116 वर्षों से 10 वनग्रामों को राजस्व गाँव का दर्जा नहीं दिया जा रहा है। 10 वर्षों से सरण्डा के छ: पंचायत के लोगों को आवास योजनाओं से वंचित किया गया है। वनाधिकार के नाम पर त्रुटिपूर्ण पट्टा वितरण कर विभाग अपनी पीठ थपथपा रही है। आजादी के 72 साल बाद भी कुलायबुरू, थोलकोबाद भाया बालिबा सड़क का निर्माण नहीं किया जा सका है। यह सारण्डावासियों के लिए अत्यन्त ही दुरभाग्यपूर्ण है। इस मामले को लेकर अब “आस”अब चुप नहीं रहेगा। इसके लिए चरणबद्ध तरीके से 31 अक्टूबर से आन्दोलन का बिगुल फूंक दिया गया है।
दीना पंचायत के मुखिया इग्नेस बारला ने कहा कि, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ-साथ व्यवस्था को पटरी पर लाना हमारी प्रथमिकता रहेगी। बैठक को वार्ड सदस्या मानसिंह पूर्ति, सागर हेस्सा, पीटर कान्डुलना, बुधराम तोरकोड़, गुमिदा जारमा, बुधराम सिन्दुरी ने भी सम्बोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन राजेन देवगम ने किया।