Categories
Latest News

रांची विधानसभा के हर एक वार्ड में निशुल्क परामर्श कैंप के रूप में मोहल्ला चलंत क्लीनिक की होगी शुरुआत…….

10

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची: स्वस्थ रांची-समृद्ध रांची के तहत झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल के नेतृत्व में आज रविवार को पूर्वाह्न 09ः30 बजे से अपराह्न 12ः30 बजे तक राजकीयकृत मध्य विद्यालय , पंडरा, रांची में निःशुल्क मेगा हेल्थ कैंप लगाया गया। जिसमें 265 मरीजों का हेल्थ चेकअप किया गया एवं साथ में मुफ्त दवाइयां भी दी गई । शिविर में प्लास्टिक सर्जरी विशेषज्ञ, हड्डी विशेषज्ञ, माइक्रोबायोलॉजिस्ट, नेत्र विशेषज्ञ, दंत विशेषज्ञ, मधुमेह व मानसिक विशेषज्ञ, बी पी और शुगर के विशेषज्ञ, निसंतानता तथा जनरल फिजीशियन के साथ अन्य चिकित्सकों ने अपना योगदान दिया।

इस अवसर पर झारखंड प्रदेश प्रोफेशनल्स कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष आदित्य विक्रम जयसवाल ने कहा कि आयोजित निशुल्क मेगा हेल्थ कैंप से शहर के काफी लोग लाभान्वित हुए, ये हमारे लिए बहुत ही गर्व की बात है, हमलोगों के सहयोग से कई लोगों के चेहरे में खुशहाली आयी है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मनुष्य की सबसे बड़ी पूंजी है इसकी हर किसी को ख्याल रखनी चाहिए। प्रोफेशनल्स कांग्रेस राजधानी वासियों की बेहतर स्वास्थ्य के लिए कतिबद्ध है और जरूरत के अनुसार रांची के विभिन्न वार्डों में निशुल्क हेल्थ कैंप आयोजित कर रही है। साथ ही आगे निशुल्क परामर्श कैंप के रूप में पूरे रांची विधानसभा एवं उसके हर एक वार्ड में मोहल्ला चलंत क्लीनिक खोली जाएगी जिससे शहर के लोगों को काफी फायदा भी होगा।

प्रोफेशनल्स कांग्रेस की प्रदेश सचिव मीनाक्षी सिंह ने कहा कि देश और समाज का विकास तभी हो पाएगा जब लोग मानसिक और शारीरिक रूप से स्वस्थ रहेंगे। प्रोफेशनल्स कांग्रेस स्वस्थ रांची-समृद्ध रांची के प्रति प्रयत्नशील है और राजधानी वासियों को लगातार क्षेत्र में जागरूक कर रही हैं।

मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सूयस सिन्हा ने कहा नस से संबंधित बीमारी के करीब कई मरीज आए कई मरीजों को नशा से संबंधित प्रॉब्लम थी सभी को दवाई उपलब्ध कराया जा रहा है और इस कैंप के 10 दिन के पश्चात हमने फिर उनको अपने सेंटर पर बुलाया है और वहां उनसे फॉलोअप कर इलाज का जायजा लिया जाएगा |

दंत चिकित्सक एवं सर्जन डॉक्टर जैमेश भगत ने कहा आज इस कैंप में मुख्य तौर पर दांत और मुंह से रिलेटेड बीमारियों का चेकअप किया गया बहुत से मरीज ऐसे मिले जो गुटका ,खैनी, तंबाकू इस्तेमाल करके मुंह की स्थिति काफी खराब हो गई थी और कैंसर होने की संभावना काफी बढ़ी हुई थी और इसके लिए उन्हें अवगत कराया गया |

आर्किड हॉस्पिटल के एजीएम एडमिनिस्ट्रेशन के ह्रदय ने कहा कि प्रोफेशनल्स कांग्रेस आगे भी रोड मैप बनाकर कैंप करती रहेगी और उसके बाद लोगों के स्वास्थ्य का ध्यान रखा जाएगा एवं कैंप के लिए फॉलोअप भी होते रहेगा ताकि वहां कैंप दोबारा लगाया जा सके |

स्वास्थ्य शिविर कैंप में डॉक्टर सुबोध कुमार सिंह – आईरिस हॉस्पिटल ( नेत्र रोग विशेषज्ञ ) डॉ रूही सिंह – अंकुरम आईवीएफ (निसंतानता विशेषज्ञ), डॉ प्रकाश कुमार – हड्डी रोग विशेषज्ञ, डॉ जे के भगत – दंत रोग विशेषज्ञ, डॉक्टर हर्ष कुमार – पॉपुलर नर्सिंग होम – (कान नाक गला रोग विशेषज्ञ), डॉक्टर सूयस सिन्हा – नर्व एंड माइंड (मानसिक रोग विशेषज्ञ), डॉ पूजा सहाय – माइक्रोपैकसिस लैब ( माइक्रोबायोलॉजिस्ट ) डॉक्टर आर के सिंह – शिशु रोग विशेषज्ञ, डॉ तन्मय – प्लास्टिक सर्जन, डॉ नूपुर सिंह – ऑर्किड मेडिकल सेंटर (ओ बी एस एंड गाइनेकोलॉजिस्ट),डॉ राजेंद्र पाहन – आर्किड मेडिकल सेंटर (एमडी इंटरनल मेडिसिन कंसलटेंट फिजिशियन), आयुषी प्रियदर्शी – साइकोलॉजिस्ट, सदर अस्पताल से सिविल सर्जन की टीम, जनरल फिजिशियन विशेषज्ञ की टीम, आयुर्वेदिक विशेषज्ञ की टीम ,होम्योपैथिक विशेषज्ञ की टीम, यूनानी विशेषज्ञ की टीम ने अपना महत्वपूर्ण सेवा एवं योगदान दिया।

मेगा हेल्थ कैंप को सफल बनाने वालों में प्रोफेशनल्स कांग्रेस के प्रदेश सचिव मीनाक्षी सिंह, महानगर अध्यक्ष कृष्णा सहाय, ग्रामीण अध्यक्ष संजीव महतो , ऐलेन एंड्रयू, मुंजी सिंह, वार्ड 32 के पार्षद प्रतिनिधि संजय कुमार उर्फ पप्पू सिंह, सुमित साहू ,अमरजीत सिंह, राजीव चौरसिया ,सूरज झा,प्रेम सिंह, प्रेम कुमार, सोनू सिंह , राहुल बिहारी ,श्रीकांत कुमार आदि का महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

By taazakhabar

"TAAZA KHABAR JHARKHAND" is the latest news cum entertainment website to be extracted from Jharkhand, Ranchi. which keeps the news of all the districts of Jharkhand. Our website gives priority to news related to public issues.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *