रिनपास में गलत ढंग से की गई सिक्योरिटी एजेंसी की निविदा, रद्द करने की मांग को लेकर सौंपा गया ज्ञापन…

0
7

रिपोर्ट- वसीम अकरम…

रांचीः महानगर यूथ कांग्रेस के रांची जिलाध्यक्ष, जमील अख्तर ने रिनपास की प्रभारी निदेशक डॉ जयंती सिमलाई से सोमवार को मुलाकात कर उनको ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में सिक्योरिटी एजेंसी के चयन में बरती गई अनियमितता और धांधली को देखते हुए निविदा अविलंब रद्द करने की मांग की गई है।

रिनपास के प्रभारी निदेशक को मांग पत्र सौंपते रांची जिला महानगर अध्यक्ष, जमील अख्तर.

जमील अख्तर ने कहा कि, चयन प्रक्रिया में रिनपास प्रशासन द्वारा निविदा की अहम शर्तों को जान बूझकर अनदेखा किया है। सामंथा सिक्योरिटी एजेंसी को एल वन घोषित किया है, जबकि शर्तों के अनुसार सामंता सिक्योरिटी एजेंसी को तकनीकी तौर पर  अयोग्य घोषित करना था। नियमतः सम्मत ढंग से सबसे कम दर डालने वाली एजेंसी, इंटेलिजेंस सिक्योरिटी ऑफ़ इंडिया को कार्यादेश नहीं दिया गया है। उन्होंने कहा कि टेंडर को ऑनलाइन तौर पर जानबूझकर लंबित रखते हुए पारदर्शिता नहीं बरती गई। अंदर ही अंदर सामंथा सिक्योरिटी एजेंसी को एल वन होने कि बात कह कर कार्यादेश दे दिया गया, जबकि सोमवार को धांधली की खबर छपने के बाद आनन फानन में इसको पोर्टल में डाला गया है। उन्होंने इस प्रक्रिया को पक्षपातपूर्ण बताया तथा टेंडर को अविलंब रद्द करने की बात कही। जमील अख्तर ने आगे कहा कि पूर्व से कार्य कर रहे सभी स्थानीय मूलवासी 241 गार्डों को हटाया नहीं जाए, बल्कि पहले की तरह काम पर बने रहने दिया जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.