पिठोरिया थाना में शांति समिति की बैठक, अमन भाईचारगी के साथ ईद मनाने का लिया गया निर्णय…….

0
11

रिपोर्ट:- वसीम अकरम….

राँची/पिठोरिया: पिठोरिया थाना परिसर में ईद त्यौहार को ले कर शांति समिति की बैठक इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर की अध्यक्षता में की गई। बैठक में सभी समुदाय के लोग भाग लिए। सभी लोगो ने निर्णय लिया कि ईद त्यौहार को शांति और आपसी भाईचारगी के साथ मनाया जाएगा। वहीं ईद की नामज अदा करने के समय मस्जिदों और ईदगाहों पर शांति समिति के लोग मौजूद रहेंगे।

मौके पर पिठोरिया थाना प्रभारी अभय कुमार ने कहा कि, त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से बीते इसके लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। त्योहार के दिन क्षेत्र में पुलिस बल की गस्ती रहेगी। ईदगाहों पर जवान तैनात किए जाएंगे। किसी भी तरह शांतिभंग करने वालो को प्रशासन नही बख्शेगी। कोई भी अप्रिय घटना हो तो तत्काल प्रशासन को इसकी सूचना दे।
बैठक के बाद पिठोरिया पुलिस परिवार की और से दावत-ए-इफ्तार का आयोजन किया गया। मौके पर सभी समुदाय के लोगो ने थाना परिसर में एक साथ मिलकर स्टार भी किया इस दौरान राज्य और देश की अमन, सुख, समृद्धि की दुआ मांगी गई।

बैठक में मुख्य रूप से इंस्पेक्टर अवधेश ठाकुर,थाना प्रभारी अभय कुमार, सब इंस्पेक्टर नीतीश कुमार, राहुल कुमार, श्रवन कुमार, अनिल केशरी, ऐनुल हक अंसारी, नकुल महतो, फ्रांसीस लिंडा, अशफाक खान, सुरेश राम, मुखिया लाखो उरांव, मुन्नी देवी, मो गुफरान अंसारी, वैश अहमद, वसीम अकरम, जुल्फान खान, दीपक, मोख्तार अंसारी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.