मेयर आशा लकड़ा ने मुख्यमंत्री पर लगाया निगम की उपेक्षा करने का आरोप….

0
2

रिपोर्ट- बिनोद सोनी…

राँची: रांची की मेयर आशा लाकड़ा ने राज्य सरकार के व्यवहार को बतलाया दुर्भाग्यपूर्ण मेयर आशा लकड़ा का कहना है वैश्विक महामारी कोरोना वायरस, कोविड-19 को लेकर रांची नगर निगम की आवश्यकता को देखते हुए राज्य सरकार से 10 करोड़ राशि की मांग की गई थी, पर कैबिनेट की बैठक में नगर निकायों को महामारी से निपटने के लिए मांग की गई धनराशि उपलब्ध करवाने का कोई निर्णय नहीं लिया गया, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

हिन्दपीढ़ी के तीन वार्डों में किए गए सेनिटाईजेशन और साफ सफाई में खर्च हुए करोड़ों रुपयेः मेयर

मेयर आशा लकड़ा का कहना है कि रांची नगर निगम हिन्दपीढ़ी क्षेत्र के 3 वार्डों में सैनिटाइजेशन एवं साफ सफाई संबंधी कार्यों पर विशेष ध्यान दे रही है, जिसमें अब तक करोड़ों रुपए खर्च हो चुके हैं। कोरोना वायरस का संक्रमण ना बढ़े इसके लिए विशेष सफाई व्यवस्था भी की जा रही है पर राज्य सरकार के द्वारा एक भी राशि नहीं मिलने से इन सभी कार्यों को पूरा करने में परेशानी उत्पन्न हो रही है। वहीं मेयर ने ये भी कहा कि हिन्जपीढ़ी के सिर्फ तीन वार्डों के सेनिटाईजेशन और साफ सफाई में करोड़ों रुपये खर्च हो चुके हैं, अगर ये महामारी अन्य किसी वार्ड में फैलती है, तो सीमित संसाधनों में काम कैसे हो पाएगा? इसके लिए जिम्मेवार कौन होगा?

सरकार बताए महामारी से निपटने के लिए केन्द्र सरकार ने जो 284 करोड़ रुपये दिए, वो कहां खर्च किया गयाः मेयर

सफाई कर्मियों का मनोबल ना टुटे इसके लिए निगम द्वारा महामारी के दौरान अगर कोई सफाईकर्मी संक्रमित होता है, तो उसके चिकित्सा का पूरा खर्च निगम वहन करेगी, इसके अलावे अगर किसी सफाईकर्मी की काम के दौरान मृत्यु होती है तो उनके आश्रितों को चिकित्सा सुविधा, आवास और 10 लाख रुपया देने का प्रावधान किया गया है। मेयर ने ये भी कहा कि केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार महामारी से निपटने के लिए 284 करोड़ दिए हैं, इसके बावजूद भी नगर निगम को 1रुपये का भी फंड राज्य सरकार की ओर से नहीं दिया गया है। सरकार से इस बात की जानकारी मांगी गई है कि 284 करोड़ रुपये सरकार ने कहां खर्च किया है।

https://youtu.be/CQIQR7L4UFY

Leave A Reply

Your email address will not be published.