मोहनपुर इंस्ट्रीयल एरीया में बड़ी घटना, दीवार ढ़हने से तीन मजदूरों की मौत, एक गंभीर रुप से घायल.

0
5

रिपोर्ट- संतोष तिवारी, गिरिडीह…

गिरिडीहः औद्योगिक क्षेत्र मोहनपुर के मंझलाडिह स्थित सर्वमंगल कूट फैक्ट्री में बड़ी घटना हुई है. सोमवार दोपहर फैक्ट्री की निर्माणाधीन दीवार गिरने से एक नाबालिग समेत तीन मजदूरों की मौत हो गई. मृतकों में बबिता हांसदा, नजरूल और शाहबुद्दीन शामिल हैं, जबकि एक महिला मजदूर शीला गंभीर रूप से जख्मी है. जिसका स्थानीय नर्सिंग होम में इलाज करने के बाद रेफर कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार सर्वमंगला कूट फैक्ट्री के चारों तरफ चहारदीवारी खड़ी की जा रही थी. इसी दौरान अर्धनिर्मित दीवार ढह गयी. जिससे इसके मलबे में दबकर तीन मजदूरों की जान चली गई. घटना के बाद डीएसपी संजय राणा, मुफ्फसिल थाना प्रभारी विनय राम भी घटनास्थल पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली.

इस हादसे में घायल महिला मजदूर अनीता बासके ने बताया कि फैक्ट्री में पहले से मौजूद कमजोर दीवार की जगह नयी दीवार खड़ी की जा रही थी. इस निर्माण कार्य में दर्जनों लोगों को साथ एक जेसीबी भी काम पर लगाया गया था.  इसी दौरान दीवार को मजबूत करने को लेकर नीचे डस्ट भरा जा रहा था. इसी दौरान 10 फीट का निर्माणाधीन दीवार पूरी तरह धराशाई हो गया. इधर सर्वमंगला कूट फैक्ट्री के मालिक मनीष त्याल ने कहा की जिन मजदूरों की मौत हुई है उनके आश्रितों को कंपनी मुआवजा देगी. साथ ही घायलों को भी मुआवजा देने की बात कही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.